- Home
- Auto
- Automobile News
- बिना ईंट-सीमेंट के कंपनी ने बनाया आलीशान घर, समुद्र चाहे रेगिस्तान कही भी बनाएं अपना बसेरा
बिना ईंट-सीमेंट के कंपनी ने बनाया आलीशान घर, समुद्र चाहे रेगिस्तान कही भी बनाएं अपना बसेरा
- FB
- TW
- Linkdin
आपने कई सारे सेलिब्रिटी के पास वैनिटी वैन देखी होगी, जिसमें बैठकर वह अपनी शूटिंग के दौरान तैयार होते है, खाते-पीते हैं। अब उससे आगे बढ़कर न्यूमार कंपनी (Newmar company) लेकर आई है चलता-फिरता घर। कंपनी 1968 से इस तरह के मोबइल घर बनाने का काम कर रही है।
जी हां, ऐसा घर जिसे आप अपनी इच्छानुसार कहीं भी शिफ्ट कर सकते हैं। जब मन हो तो बीच किनारे अपना घर बना लिया, तो कभी बर्फीलों पहाड़ों के बीच जाकर रहने लगे। इसे मोटर होम कहते हैं, जिसे आप कहीं भी ले जाकर रह सकते हैं।
ये मोटर होम सभी लक्जरी से भरा हुआ है। इस घर के बैडरूम को देख आपको किसी आलिशान बंगले की याद आ जाएगी।
बैडरूम के साथ ही इसमें मॉड्यूलर किचन भी दिया गया है। जिसमें यूरोपीयन स्टाइल की अलमारियां दी गई है। आपकी रोड ट्रिप के दौरान आप इसमें जरुरत के हिसाब से सामान को रख सकते हैं। इसके लिए काफी जगह दी गई है।
इस मोटर होम के हर कोने का खास तरह से डिजाइन किया गया है। साज-सज्जा से लेकर जरुरत की सारी जीजें इसमें उपलब्ध है। इसे आपने अपनी तरह से डिजाइन कर चेंज भी करवा सकते हैं।
बेहतरीन नजारा और चाय का लुत्फ उठाने के लिए ये खास जगह बनाई गई है। जहां आप और आपका पार्टनर आराम से बैठकर मौसम का आनंद लेते हुए चाय की चुस्कियां ले सकते हैं।
यह एक ऐसा मोटर होम है जिसमें आप कई दिनों के कपड़े, सामान और जरूरी चीजों को आराम से रख सकते हैं। स्टोरेज के लिए इसमें खास जगह दी गई है।
इस घर की कीमत जानकार आप होश उड़ जाएंगे। कंपनी ने ये होम मोटर 9 करोड़ से ज्यादा की कीमत का बनाया है।