- Home
- Auto
- Automobile News
- अब गाड़ी में सफर करते हुए करें ऑफिस का काम, नींद आने पर वैन की छत पर लगे गद्देदार बिस्तर पर भरें खर्राटे
अब गाड़ी में सफर करते हुए करें ऑफिस का काम, नींद आने पर वैन की छत पर लगे गद्देदार बिस्तर पर भरें खर्राटे
ऑटो डेस्क: जबसे कोरोना फैला है, तबसे वर्क फ्रॉम होम ही चल रहा है। कई ऑफिस महीनों से बंद हैं। साथ ही लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से कई लोग कहीं बाहर भी नहीं जा पाए हैं। ऐसे में घर बैठे सब बोर हो चुके हैं। हालांकि, अब लॉकडाउन खुल चुका है और लोग अब छुट्टियां प्लान कर रहे हैं। लेकिन अगर ऑफिस के काम की वजह से आप ट्रेवल नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके लिए ख़ास गाड़ी लॉन्च की गई है। इस गाड़ी में ही आप कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिये काम भी कर सकते है और ड्राइव करते हुए एक से दूसरे जगह भी जा सकते हैं। ये गाड़ी वर्क फ्रॉम होम के लिए परफेक्ट है। देखिये अंदर से कैसी दिखती है ये गाड़ी और क्या-क्या हैं इसके फीचर्स....
- FB
- TW
- Linkdin
2021 टोक्यो ऑटो सलोन में एक ख़ास वैन को लॉन्च किया गया है। ये वैन खासकर वर्क फ्रॉम होम को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। निसान द्वारा लॉन्च किये गए इस वैन में आप सफर करते हुए काम भी कर सकते हैं।
इस वैन को डिजाइन करने का आइडिया वर्क फ्रोम होम से उब चुके लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। महीनों से घर में बैठकर काम करते हुए बोर हो चुके लोगों के लिए ये वैन वरदान है।
निसान ने ऐसी वैन बनाई है, जिसमें बैठकर लोग आराम से ऑफिस का काम कर सकते हैं। इसमें पीछे केबिन बना हुआ है। साथ ही ट्रेवलिंग के वक्त इस केबिन में लोगों को जर्क भी नहीं लगेगा। ऐसे में लोग आराम से काम कर पाएंगे।
अगर वैन के अंदर काम करते हुए आप बोर हो गए हैं तो आप इस केबिन को बाहर भी शिफ्ट कर सकते हैं। बिजली सप्लाई का भी इसमें इंतजाम किया हुआ है ऐसे में कम्प्यूटर-लैपटॉप आराम से चलाया जा सकता है।
वैन की केबिन काफी स्पेशियस है। लोग इसमें आराम से बैठकर लैपटॉप, कम्प्यूटर चला सकते हैं। अंदर बने केबिन में स्लाइडिंग सिस्टम है, जिससे ये अंदर और बाहर किया जा सकता है।
केबिन में रूम हीटर, एयर कंडीशनर और वाटर हीटर भी दिया गया है। ताकि इसमें बैठने वालों को किसी तरह की कमी ना हो। आप इस वैन में कॉफ़ी और चाय भी बना सकते हैं।
अगर काम करने के दौरान आपको नींद आने लगे तो आपके लिए इस वैन की छत पर गद्देदार बेड लगा है। इसे आप लंच में यूज कर सकते हैं। अगर काम करते हुए थक गए हैं तो आप इस बेड पर सोकर आराम भी कर सकते हैं।