- Home
- Auto
- Automobile News
- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग, अभी होगा और महंगा, ओपेक देशों का ये है प्लान
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग, अभी होगा और महंगा, ओपेक देशों का ये है प्लान
- FB
- TW
- Linkdin
डीजल के दामों में 24 सितंबर को 20 पैसे प्रति लीटर, रविवार को 25 पैसे प्रति लीटर, सोमवार को 25 पैसे और मंगलवार को 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। यानी 24 सितंबर के बाद से अब तक एक लीटर डीजल 1 रुपए 75 पैसे महंगा हुआ है। इस हफ्ते में पेट्रोल यानी सोमवार से लेकर शनिवार तक 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। कुछ घंटों के थमने के बाद ब्रेंट क्रूड के दाम बढ़कर फिर से 80 डॉलर प्रति बैरल के नज़दीक पहुंच गए है। कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से भारतीय कंपनियों ने भी रेट बढ़ा दिए हैं। दुनिया में लगातार तेलकी डिमांड बढ़ती जा रही है, इस हिसाब से उत्पादन नहीं हो रहा है।
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 102.14 90.48
मुंबई 108.15 98.12
कोलकाता 102.74 93.54
चेन्नई 99.76 94.99
नोएडा 99.47 91.04
बेंगलुरु 105.65 95.98
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
भोपाल 110.59 99.37
चंडीगढ़ 98.29 90.17
पटना 104.91 96.72
रांची 96.92 95.48
लखनऊ 99.20 90.85
देश के कई ऐसे प्रदेशों पेट्रोल के दाम 110 रुपए के आसापास पहुंच गए हैं। बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ओपेक+ की बैठक 4 अक्टूबर यानी सोमवार को होने जा रही है। ओपेक देशों ने इससे पहले कहा था कि वे तेल का उत्पादन नहीं बढ़ा सकते हैं, कोरोना संकट की वजह से वो बेहज सीमित संसाधनों में काम कर रहे हैं।
इस बैठक से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। माना जा रहा है कि बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन और कम करने को लेकर सहमति बनाई जाएगी। इस कयास के बाद कच्चे तेल की कीमतों में आग लग गई है। जब तक कोई ठोस फैसला नहीं हो जाता पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ेंगी।