- Home
- Auto
- Automobile News
- सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले रखें इन 7 बातों का ख्याल, नहीं तो बर्बाद हो सकते है आपको लाखों रुपये
सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले रखें इन 7 बातों का ख्याल, नहीं तो बर्बाद हो सकते है आपको लाखों रुपये
- FB
- TW
- Linkdin
बजट करें फिक्स
कोई भी सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले आप अपना बजट फिक्स कर लें, कि आपको कितने तक की कार खरीदनी है, क्योंकि आपको बाजार में लगभग हर प्रकार की सेकेंड हैंड गाड़ियां उपलब्ध होती है। लेकिन आपको अपने बजट और अपनी जरूरत के हिसाब से ही सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदनी चाहिए। इतना ही नहीं गाड़ी खरीदने से पहले आप कंपनी या मॉडल का सिलेक्शन भी कर लेंगे, तो गाड़ी खरीदने में आपको ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।
चेक कर लें सारे पेपर्स
सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले आप उसके सारे पेपर्स की जांच अच्छी तरह से कर लें, ताकि बाद में आप किसी कानूनी पचड़े में ना फंस सकें। कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई डीलर चोरी की कार बेच देते हैं या ऐसी कार बेच देते हैं जो एक्सीडेंट के मामले में फरार चल रही है। ऐसे में RTO ऑफिस से कार के डाक्यूमेंट्स की जांच करवा लें।
मैकेनिक से टेस्ट कराएं सारे पार्ट्स
सेकेंड हैंड गाड़ियों में सबसे ज्यादा दिक्कत यह आती है कि उसके पार्ट्स पुराने होते है और जल्द ही खराब हो सकते हैं। ऐसे में सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले आप उस गाड़ी को किसी प्रोफेशनल मैकेनिक के पास ले जाकर जरूर चेक करवाएं। इसके ब्रेक, क्लच, गियर, एक्सीलेटर, इंजन इसकी जांच जरूर करवाएं इसके साथ ही और टायर बैटरी और इसकी जानकारी भी जरूर लें।
किलोमीटर का रखें खास ख्याल
कोई भी सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने से पहले आप यह जरूर चेक करें कि वह गाड़ी कितने किलोमीटर चली है, क्योंकि गाड़ी की रनिंग उसकी कंडीशन को अच्छे से बताती है। जरूरी नहीं कि जो गाड़ी बाहर से अच्छी दिख रही है, वो अच्छी होगी। कई बार लोग गाड़ी का मीटर जंप भी करवा देते हैं, जिससे उसकी रीडिंग बंद हो जाती है। ऐसे में आप इसकी सही तरीके से जांच करें कि गाड़ी कितने किलोमीटर चली है।
ऑथोराइज्ड डीलर से ही गाड़ी खरीदे
कई बार हम अपने किसी जान पहचान वाले की सेकेंड हैंड गाड़ी खरीद लेते हैं या किसी भी थर्ड पार्टी की गाड़ी को सिर्फ विश्वास पर ही खरीद लेते हैं। जबकि एक अच्छी सेकेंड हैंड गाड़ी आपको किसी ऑथोराइज्ड डीलर से ही खरीदनी चाहिए। यदि आप किसी पर्सनल व्यक्ति की गाड़ी भी खरीद रहे तो पहले कंपनी में जाकर उस गाड़ी की एक्चुअल प्राइस और सेकेंड हैंड प्राइस का पता कर लें।
टेस्ट ड्राइव जरूर लें
कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले आप उसे कम से कम 5 से 7 किलोमीटर तक जरूर चलाएं, क्योंकि सबसे ज्यादा जरूरी यही है कि वह गाड़ी आपके लिए कितनी कंफर्टेबल है और उसके ब्रेक क्लच किस स्थिति में है, स्पीड कितनी है और अन्य कई सारी चीजें हैं जो आपको गाड़ी खरीदने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए। इसीलिए उसकी टेस्ट ड्राइव करना जरूरी है।
जल्द से जल्द कराएं ट्रांसफर पेपर
सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने के बाद जो सबसे पहला काम होना चाहिए वह यह कि आप उसके रजिस्ट्रेशन कार्ड से लेकर उसके इंश्योरेंस तक के सारे पेपर्स अपने नाम करा लें। अगर आप अपनी सेकेंड हैंड कार बेच भी रहे हैं तो भी यह काम आपको सबसे पहले करना चाहिए। ऐसा करने से किसी भी मुश्किल स्थिति में या एक्सीडेंट होने पर आपका नाम सामने नहीं आएगा। गाड़ी जिसके नाम होती है, उसे ही सबसे पहले तलब किया जाता है।