- Home
- Auto
- Automobile News
- हर सेकंड 4 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक होने के बाद बंद करनी पड़ी बिक्री, आखिर ऐसा क्या है की टूट पड़े ग्राहक
हर सेकंड 4 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक होने के बाद बंद करनी पड़ी बिक्री, आखिर ऐसा क्या है की टूट पड़े ग्राहक
- FB
- TW
- Linkdin
ऑटो डेस्क। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) लॉन्च होते ही रिकॉर्ड बना दिया है। ओला की एस 1 और एस 1 प्रो ने तो जैसे भारतीय ग्राहकों का दिल ही जीत लिया है। Ola Electric Scooter के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बड़ा दावा किया है। भावेश ने बताया है कि ओला कंपनी ने बीते दो दिनों में 1,100 करोड़ रुपए के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेलिंग की है।
सीईओ भाविश अग्रवाल ने किया बड़ा ऐलान
पहले दिन ओला ने 600 करोड़ रुपए के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, ओला इलेक्ट्रिक ने बताया था कि उसने लगभग हर सेकंड कम से कम चार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। वहीं बीते दिन ये अमाउंट 500 करोड़ रुपए और बढ़ गया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ऐलान किया है कि , “ईवी युग का दूसरा दिन पहले दिन से भी बेहतर था ! 2 दिनों में 1100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया ! शॉपिंग विंडो 1 नवंबर को फिर से खुलेगी, इसलिए यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है तो अभी रिजर्व करें.”।
महंगा पेट्रोल की बजाए इलेक्ट्रिक गाड़ी का बढ़ा क्रेज
ओला की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के बाद कंपनी को इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ी है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि इसको खरीदने के लिए नई विंडो 1 नवंबर, 2021 को फिर से खुलेगी। हालांकि, ग्राहक अभी भी इसको 499 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। बीते कुछ महीनों में पेट्रोल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। यही वजह है कि लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन का बेहतर ऑप्शन मिलते ही उस पर टूट पड़े हैं।
'हाइपरड्राइव मोटर' की वजह से दिलचस्पी दिखा रहे ग्राहक
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक 'हाइपरड्राइव मोटर' का उपयोग करती है जो 8.5kW की दावा की गई पॉवर देती है। S1 वेरिएंट 33.6 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। यह 2.98kWh बैटरी पैक के साथ आता है और इसमें दो राइडिंग मोड - नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।
Ola S1 की कीमत 1 लाख रुपए है, जबकि S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपए है। ये Ola S1 की रेंज लगभग 120 किलोमीटर है जबकि S1 Pro की रेंज लगभग 180 किलोमीटर है। दो ट्रिम्स के बीच दूसरे अंतर भी हैं जैसे S1 Pro – 10 पर अधिक रंगों में उपलब्ध हैं।
ये फीचर्स भी कर रहे आकर्षित
वहीं, ओला एस1 प्रो 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और 115 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है। इसमें 3.97kWh का बैटरी बैकअप है, इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिये गए हैं। टॉप-एंड S1 Pro को 10 कलर ऑप्शन और तीन अतिरिक्त फीचर्स - हिल होल्ड सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट में के साथ खरीदा जा सकता है।
दोनों वेरिएंट में सिंगल साइडेड सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 110/70-R12 MRF फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक बड़ा टीएफटी डिस्प्ले, एक रिवर्स मोड और एक प्रॉक्सिमिटी अनलॉक दिए गए हैं।