- Home
- Auto
- Automobile News
- कुछ यूं है बॉलीवुड के भाईजान का कार कलेक्शन, गैराज में खड़ी हैं ऑडी-BMW, मर्सिडीज जैसी दर्जनों कारें
कुछ यूं है बॉलीवुड के भाईजान का कार कलेक्शन, गैराज में खड़ी हैं ऑडी-BMW, मर्सिडीज जैसी दर्जनों कारें
- FB
- TW
- Linkdin
अक्सर मुंबई की सड़कों पर हमने सलमान खान को महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमते देखा है। इसके साथ ही वे कई बार साइकिल चलाते भी नजर आ जाते हैं। बता दें कि उनके पास उन्हीं की कंपनी बीइंग ह्यूमन की साइकिल है। जिसकी की शुरुआती कीमत 40,000 रुपए है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 57,000 रुपए है। सलमान के पास इस प्रकार की कई साइकिल हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)
कारों का शौक रखने वाले सलमान के पास रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू सीरीज से लेकर ऑडी जैसी कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है।
(फोटो सोर्स- गूगल)
उनके पास बीएमडब्ल्यू सीरीज की 3 कारें (बीएमडब्ल्यू X6, बीएमडब्ल्यू M3 और बीएमडब्ल्यू M5)हैं। सबसे पहले बीएमडब्ल्यू की X6 की बात करें तो ये एक काफी पॉपुलर कार है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। वहीं, इसकी कीमत करीब 90 लाख रुपए है।
(फोटो सोर्स- गूगल)
बीएमडब्ल्यू M5 सलमान की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। इसकी कीमत करीब 1.35 करोड़ रुपए है। वहीं बीएमडब्ल्यू M3 एक सिडैन कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.3 करोड़ है। इस कार में 2979 सीसी का इंजन है। इस कार में 7 ऑटोमैटिक गियर्स है।
(फोटो सोर्स- गूगल)
इसके अलावा सलमान ऑडी Q7, ऑडी A-8, ऑडी RS7 भी है। इसमें से ऑडी क्यू 7 की कीमत 80 लाख रुपए है। सलमान अक्सर अपनी फैमली के साथ इस गाड़ी में सफर करते नजर आते हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)
वहीं, Audi R8 सलमान की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। सलमान की ये कार काफी महंगी है, इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है। वे अक्सर इस कार में अकेले ड्राइव पर निकलते हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)
ऑडी की ही एक और कार सलमान के गैराज में खड़ी हुई है। इसका नाम है Audi RS7। 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी 8 इंजन वाली इस कार की कीमत 1.4 करोड़ रुपए है। यह 3.9 सेकेंड में 100 किमी तक की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है।
(फोटो सोर्स- गूगल)
ऑडी, बीएमडब्ल्यू के अलावा सलमान के पास रेंज रोवर, मर्सडीज बेंज, टोयोटा लैंड क्रूजर और लेक्सस कार भी है। सलमान हर मौके पर अलग-अलग कार से सफर करते हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)
हिट एंड रन केस में सलमान खान जिस कार से चल रहे थे, वो भी टोयोटा कंपनी की ही कार थी। 4.8 लीटर वी8 इंजन से लैस टोयोटा की इस लग्जरी एसयूवी कार की कीमत लगभग 1.19 करोड़ रुपए थी।
(फोटो सोर्स- गूगल)
कार के साथ-साथ सलमान को बाइक्स का भी बहुत शौक है। उनके पास सुजुकी की 3 बाइक हैं। वह सुजुकी इंडिया के ब्रांड एंबजेसडर भी रह चुके हैं। 1300 सीसी इंजन वाली हायाबूसा भी उनके पास है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपए है।
(फोटो सोर्स- गूगल)
सलमान खान ने खुद को 2012 में भी एक बाइक गिफ्ट की थी। 1800 सीसी इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 15 लाख रुपए थी।
(फोटो सोर्स- गूगल)
यामाहा की सबसे पॉपुलर बाइक आर1 भी सलमान के पास है। 998 सीसी इंजन से लैस इस सुपरबाइक की कीमत 15.60 लाख रुपए है।
(फोटो सोर्स- गूगल)