- Home
- Auto
- Automobile News
- देश में इस कार के लुक के दीवाने हुए लोग, बिक्री में एक साल में 1567% का इजाफा, फीचर कर देंगे हैरान
देश में इस कार के लुक के दीवाने हुए लोग, बिक्री में एक साल में 1567% का इजाफा, फीचर कर देंगे हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
सेल में 1567% का इजाफा
Octavia ने बाजार में धूम मचा दी है। इस प्रीमियम सेडान में बेहतरीन फीचर्स और स्पेस होने इसकी सेलिंग में 1567% (एक हजार पांच सौ सड़सठ) प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बीते अगस्त महीने में Skoda Octavia की तेजी से डिमांड बढ़ी है ।
इस साल इसकी 150 यूनिट्स बेची
स्कोडा कंपनी ने इसकी बिक्री में पूरे 1567% का इजाफा दर्ज किया है। कंपनी ने इस साल इसकी 150 यूनिट्स बेची हैं जो कि बीते साल के अगस्त महीने के महज 9 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 1567% ज्यादा है। इस तरह ये भारत की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली प्रीमियम सेडान कार भी बनी है।
देखते ही दिल खुश हो जाता है
सेडान कारों की लैंथ ही इसे रॉयल लुक देती है। शहरों में इन गाड़ियों की पार्किंग में दिक्कत आती है, लेकिन यदि आप किसी स्पेशीयस जगह, किसी शादी-पार्टी में जा रहे हैं तो ये गाड़ी आपकी शानो शौकत में चार चांद लगा देगी। वहीं लांग ड्राइव या हाइवे के सफर के लिए ये कार बेहद उम्दा है।
दो वेरिएंट में मिलती है सेडान Skoda Octavia
देश में Skoda Octavia का फोर्थ जेनरेशन मॉडल सेल किया जाता है, इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत 25.99 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये है। सेडान कुल दो वेरिएंट्स में आती है जिसमें स्टाइल और लॉरिन एवं क्लेमेंट शामिल हैं। इसमें 2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 190PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
सेफ्टी और स्पेस के लिहाज से बेहद शानदार
Skoda Octavia में 8 एयरबैग दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। Skoda Octavia एक लीटर में 15 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
फीचर्स भी हैं दमदार
Skoda Octavia में 10 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है। डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडॉप्टिव LED हेडलैंप, पावर्ड टेलगेट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स Skoda Octavia को बेहतरीन बना देते हैं।
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब