- Home
- Auto
- Automobile News
- साउथ स्टार राम चरण ने 4 करोड़ में खरीदी मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS600, देखें बेमिसाल फीचर्स
साउथ स्टार राम चरण ने 4 करोड़ में खरीदी मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS600, देखें बेमिसाल फीचर्स
- FB
- TW
- Linkdin
आटो डेस्क । साउथ सिनेमा स्टार राम चरण ने मर्सिडीज मेबैक GLS 600 कार खरीदी है। भारत में इस मॉडल का ये पहला कस्टमाइज्ड वर्जन है, इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपये है। बता दें कि साउथ के बड़े स्टार रामचरण के पास लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है। राम चरण के पास पहले से ही रोल्स रॉयस फैंटम,एस्टन मार्टिन वी 8 वैंटेज, मर्सिडीज बेंज जीएल 350 और रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी जैसी कारें उनके गैराज में मौजूद हैं।
Mercedes-Maybach GLS 600 भारत में जून 2021 में भारत में लॉन्च की गई थी। मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने इसे 2.43 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। जर्मनी की मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) का इस साल 15 नए मॉडलों को लॉन्च करने की योजना थी, इसी के तहत ये कार लॉन्च की गई थी।
बेहद आकर्षक है डायमेंशन
Mercedes-Maybach GLS 600 के डायमेंशन बेहद आकर्षक है। इसकी लेंथ 5205 मिलीमीटर, चौड़ाई 2157 मिलीमीटर और हाइट 1838 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 3135 मिलीमीटर और रियर लेगरूम 1103 मिलीमीटर। इस प्रीमियम कार का ग्रास वजन 3250 kg है। इसमें वेंटिलेटेड मसाजिंग सीट्स दी गई हैं। एसयूवी में जबरदस्त इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो MBUX सिस्टम से लैस है। कार में 12.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। बर्नमस्टर सराउंड साउंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। यह एसयूवी 23 इंच स्पोक व्हील लुक इसे बेहद स्पेशल बनाते हैं।
दमदार है इंजन
Mercedes-Maybach GLS 600 4Matic में पावर के लिए 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है। इसका इंजन 542 bhp की मैक्सिमम पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट सिस्टम इसमें अतिरिक्त 250 Nm का पीक टॉर्क और 21 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
4.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार
इस कार की स्पीड लाजवाब है। Mercedes-Maybach GLS 600 महज 4.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार में आप 250 km/h की टॉप स्पीड से चला सकते हैं। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का ऑप्शन दिया गया है।
शानदार फीचर्स
कार के अंदर चौड़ा डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और मीडिया डिस्प्ले मिलता है। इसमें 12.3-इंच की दो स्क्रीन लगाई गई हैं, जो लेटेस्ट MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Hey Mercedes वॉयस कमांड सिस्टम और Mercedes Me कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स से लैस है। इस कार में टच स्क्रीन multi-function steering व्हील पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर मिलता है।
Maybach GLS 600 कंपनी की सामान्य GLS एसयूवी पर आधारित है। क्रोम रेडिएटर ग्रिल और बंपर के लिए एंड टू एंड क्रोम ग्रिल जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। Maybach GLS 600 इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग या टिंटेड सनरूफ के साथ आती है। इसमें ओपेक्यू रोलर ब्लाइंड मिलता है। सेंटर पैनल, स्टीयरिेंग को प्रीमियम टच देने के लिए लकड़ी से इंटीरियर को सजाया गया है।
इन कारों से मुकाबला
भारतीय बाजार में Mercedes-Maybach GLS 600 का सीधा मुकाबला Bentley Bentayga, Rolls-Royce Cullinan और Land Rover Range Rover Autobiography जैसी प्रीमियम कारों से होगा।