- Home
- Auto
- Automobile News
- मात्र इतनी कीमत पर लांच हो सकती है दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car, महज 10 हजार रुपए में करें बुकिंग
मात्र इतनी कीमत पर लांच हो सकती है दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car, महज 10 हजार रुपए में करें बुकिंग
- FB
- TW
- Linkdin
भारत में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब लोग जीरो एमिशन व्हीकल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। दिल्ली सरकार को इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर ग्राहकों को सब्सिडी भी दे रही है।
हालांकि जब भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बात आती है, तो कई तरह प्रश्न हैं जो मन में आते हैं। रेंज, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और गाड़ी की क्षमता आदि। इन शंकाओं को दूर करने Storm Motors लेकर आ रहा है दुनिया की सबसे सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार।
स्ट्रॉम R3 एक एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसे मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों के लिए डिजाइन किया गया है जहां ट्रैफिक की वजह से गाड़ी चलाने में दिक्कत आती है। इन शहरों में कार की प्री-बुकिंग भी मात्र 10,000 रुपये से शुरू हो गई है।
सबसे खास बात की ये कार 4 पहिया नहीं बल्कि 3 पहिया है, जो काफी कम जगह में पार्क हो जाएगी और इसे चलाने में भी काफी सहूलियत होती है। इस कार की लंबाई 2,907 मिमी, चौड़ाई 1,405 मिमी और ऊंचाई में 1,572 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 185 मिमी का है और वजन 550 किलोग्राम है।
Storm R3 में 2 लोगों के बैठने के लिए केबिन दिया गया है। कार में 12 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 3 पॉइंट वाली सीटबेल्ट दी गई है। इस तीन पहिए वाली कार में 3 ड्राइविंग मोड्स दिए गए है - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स।
उम्मीद की जा रही है कि कॉम्पैक्ट टू-डोर कार की कीमत 5 लाख रुपये तक होगी। कंपनी का दावा है कि वह भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बना रही है, जो Tata Nexon EV को टक्कर देती है।
इस कार की बैटरी की बात की जाए तो कंपनी का कहना है कि एक बार पूरी तरह चार्ज होने में यह 3 घंटे का समय लेती है और चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है। इसकी बैटरी पर 1 लाख किलोमीटर या 3 साल तक की वारंटी भी मिलती है।
यह कार 40 पैसे प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है, यानी 1 किलोमीटर गाड़ी चलाने के लिए आपको सिर्फ 40 पैसे खर्च करने होगे। इसकी मैक्जिमम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है। भीड़भाड़ वाली जगह के लिए ये कार एक दम सही ऑप्शन है।
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सन रूफ दिया गया है। आगे के पहियों के लिए डिस्क ब्रेक है और 7 इंच की टचस्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। इस कार में 20 जीबी तक गाने स्टोर करके रखे जा सकते हैं।