- Home
- Auto
- Automobile News
- 1.08 सेकंड में 100 km प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ती है ये कार, 1 की कीमत में खरीद सकते हैं 6 आलीशान बंगला
1.08 सेकंड में 100 km प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ती है ये कार, 1 की कीमत में खरीद सकते हैं 6 आलीशान बंगला
ऑटो न्यूज: सुपर कार का नाम सुनते ही आपके जेहन में सड़क पर तेज रफ़्तार से निकली आवाज करती हुई एक कार की झलक आई होगी। सुपर कार की इंजन काफी तेज आवाज करती है। लेकिन अब ऐसी सुपरकार निकली है जो ना आवाज करती है ना ही इससे प्रदूषण होता है। सबसे ख़ास बात कि ये ना पेट्रोल से चलती है ना डीजल से। बैटरी से चलने वाली इस सुपर कार को अमेरिका ने बनाया है। इको फ्रेंडली ये कार लोगों का ध्यान खींच रहा है। लेकिन उससे भी ज्यादा ध्यान खींच रही है इसकी प्राइस। आइये आपको इस सुपरकार के अंदर की झलक, इसकी खासियत और इसकी प्राइस बताते हैं...

इस कार को तैयार किया है इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी इलेशन फ्रीडम ने। कंपनी ने अपनी ब्रैंड न्यू कार के फीचर्स लोगों को बताए, जिसके बाद दुनिया स्तब्ध है।
ये कार सिर्फ 1.08 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। अपनी सबसे तेज स्पीड में ये कार 420 किलोमीटर प्रति घंटे पर दौड़ती है।
किसी भी इलेक्ट्रिक कार के लिए ये स्पीड काफी ज्यादा है। आज तक के लांच किसी भी इलेक्ट्रिक कार की ये स्पीड नहीं रही है।
बात अगर इसकी कीमत की करें, तो कंपनी ने इसकी प्राइस रखी है 15 करोड़ रूपये। कंपनी का कहना है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा इसके फीचर्स की वजह से है।
अन्य स्पोर्ट्स कार के मुकाबले इस कार का चेचिस काफी हल्का है। इसे कार्बन फाइबर से बनाया गया है। इस वजह से इसका वेट काफी लाइट है।
कार में चार इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं। ये कार 1,427 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करती है। कोई भी अन्य स्पोर्ट्स कार इतना पावर नहीं पैदा करती।
वहीं इस कार की केबिन को कॉकपिट की तरह बनाया गया है। कार की इंटीरियर में लेदर और हाई क्वालिटी का कार्बन फाइबर यूज किया गया है। इसकी फिनिशिंग शानदार है।
कार को एक बार फूल चार्ज करो तो ये 482 किलोमीटर का सफर तय करती है। जबकि इसके एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ को जोड़ें तो ये 643 किलोमीटर चल सकती है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.