- Home
- Auto
- Automobile News
- 1.08 सेकंड में 100 km प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ती है ये कार, 1 की कीमत में खरीद सकते हैं 6 आलीशान बंगला
1.08 सेकंड में 100 km प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ती है ये कार, 1 की कीमत में खरीद सकते हैं 6 आलीशान बंगला
- FB
- TW
- Linkdin
इस कार को तैयार किया है इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी इलेशन फ्रीडम ने। कंपनी ने अपनी ब्रैंड न्यू कार के फीचर्स लोगों को बताए, जिसके बाद दुनिया स्तब्ध है।
ये कार सिर्फ 1.08 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। अपनी सबसे तेज स्पीड में ये कार 420 किलोमीटर प्रति घंटे पर दौड़ती है।
किसी भी इलेक्ट्रिक कार के लिए ये स्पीड काफी ज्यादा है। आज तक के लांच किसी भी इलेक्ट्रिक कार की ये स्पीड नहीं रही है।
बात अगर इसकी कीमत की करें, तो कंपनी ने इसकी प्राइस रखी है 15 करोड़ रूपये। कंपनी का कहना है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा इसके फीचर्स की वजह से है।
अन्य स्पोर्ट्स कार के मुकाबले इस कार का चेचिस काफी हल्का है। इसे कार्बन फाइबर से बनाया गया है। इस वजह से इसका वेट काफी लाइट है।
कार में चार इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं। ये कार 1,427 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करती है। कोई भी अन्य स्पोर्ट्स कार इतना पावर नहीं पैदा करती।
वहीं इस कार की केबिन को कॉकपिट की तरह बनाया गया है। कार की इंटीरियर में लेदर और हाई क्वालिटी का कार्बन फाइबर यूज किया गया है। इसकी फिनिशिंग शानदार है।
कार को एक बार फूल चार्ज करो तो ये 482 किलोमीटर का सफर तय करती है। जबकि इसके एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ को जोड़ें तो ये 643 किलोमीटर चल सकती है।