- Home
- Auto
- Automobile News
- SUV का लुक, लग्जीरियस और स्पेस के मामले में भी छोड़ा सभी को पीछे, कीमत इतनी कम की अभी कर देंगे बुक
SUV का लुक, लग्जीरियस और स्पेस के मामले में भी छोड़ा सभी को पीछे, कीमत इतनी कम की अभी कर देंगे बुक
- FB
- TW
- Linkdin
ऑटो डेस्क । हैचबैक और सब-4 मीटर व्हीकल में कॉम्पीटशन बढ़ने वाला है। फ्रेंच ब्रैंड सिट्रोएन (Citroen)अपनी एक शानदार गाड़ी मार्केट में उतार दी है। Citroen C3 नाम की इस गाड़ी में जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। ये कार अपने सेगमेंट की सभी गाड़ियों को टक्कर देगी।
स्पोर्टी होने के साथ लग्जीरियस लुक
इसका लुक स्पोर्टी होने के साथ ही लग्जीरियस भी है। ये कार अपने सेगमेंट में स्विफ्ट, पंच और हुंडई ग्रेंड आई10 निओस से लेकर प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैगनाइट और रेनॉ काइगर के मुकाबले में कहीं बेहतर च्वाइस बन सकती है। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो Citroen C3 का डायमेंशन इस मीडियम गाड़ियों की रेंज में अलग खड़ा करती है।
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की बेमिसाल पेशकश
Citroen C3 में शानदार ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग देखने को मिलती है। ये सिट्रोएन कार SUV का लुक देती है। इसका डिजाइन एलीमेंट कंपनी की SUV कार सी5 एयरक्रॉस जैसा है। फर्स्ट लुक में ये कार सी5 एयरक्रॉस जैसी ही दिखती है, सामने से देखने पर ये कार बेहद आकर्षक और स्पोर्टी लुक की देती है। फ्रंट साइड से ये कार किसी भी एसयूवी जैसी लगती है। इसकी हाइट और एडीशनल अटैचमेंट से इसका साइड ऊंची हैचबैक जैसा दिखाई देता है।
दमदार है Side Look
इसके फ्रंट में सिट्रोएन का क्लासिक ग्रिल दिया गया है। लग्जीरियस कारों की तर्ज पर इसके सेंटर में इस कार का लोगो दिया गया है जो इसे और रिच बनाता है।
Citroen C3 का फ्रंट लुक तो दमदार है ही, वहीं इसका साइड लुक भी बेहद आकर्षक है। साइड लुक में इसकी फुल लेंथ दिखाई देती है। इसकी लेंथ करीब 3998mm है। इसकी लंबाई इसे अपने सेंगमेंट की दूसरी गाड़ियों से इसे अलग करती है।
इसमें है सबसे ज्यादा स्पेस
Citroen C3 कई सारी गाड़ियों को अकेले टक्कर देने में सक्षम है। इस गाड़ी का डायमेंशन डिफरेंट है। ये सब-4 मीटर कार है, इसकी लेंथ करीब 3998mm है, इसका व्हीलबेस 2540mm का है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm का दिया गया है। इस वजह से इस कार में कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा गाड़ी में दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा स्पेस होगा। ऐसा दावा किया गया है Citroen C3 किसी भी हैचबैक से अधिक स्पेस होगा।
इस प्राइज में इतना शानदार मॉडल मिलना है मुश्किल
सिट्रोएन सी3 को भारत में 5.5 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसका टॉप वेरिएंट 10 लाख रुपए का हो सकता है। बता दें कि इस प्राइज में टाटा पंच, रेनॉ काइगर बलेनो, स्विफ्ट और निसान मैगनाइट जैसी कारें भारत में मौजूद हैं। ऐसे में इतने सारी खूबियों वाली सिट्रोएन सी3 निश्चित ही मीडियम सेंगमेट कारों को कड़ी टक्कर देगी। ये कार मिड 2022 में लॉन्च की जा सकती है।