- Home
- Auto
- Automobile News
- टाटा इन गाड़ियों पर दे रहा है 70 हजार तक का भारी डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले उठा लें मौके का फायदा
टाटा इन गाड़ियों पर दे रहा है 70 हजार तक का भारी डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले उठा लें मौके का फायदा
ऑटो डेस्क : इंडिया में जब भी मजबूत और सस्ती गाड़ियों की बात की जाती है, तो ग्राहकों की पसंद टाटा की गाड़ियां होती हैं। ये एक ट्रस्टेड और काफी पॉपुलर ब्रांड है। टाटा कंपनी लगभग हर तरह की कारें बनाती है। इसके कई सारें वैरिएंट मार्केट में मौजूद हैं और जब बात इन कारों पर डिस्काउंट की हो, तो सोने पर सुहागा। जी हां, टाटा मोर्ट्स अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है 70 हजार तक का भारी डिस्काउंट ऑफर वो भी लिमिटेड टाइम के लिए, तो अगर आप भी इस साल गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं, तो आज ही बुक कीजिए अपनी फेवरेट टाटा कार। तो चलिए आपको बताते हैं, टाटा मोर्ट्स किस गाड़ी पर कितनी छूट दे रही है?

आम आदमी के कार के सपने को पूरा करने के लिए टाटा मोर्ट्स समय-समय पर कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स वाली कारें मार्केट में लॉन्च करती रहती है। टाटा की कारें दामदार कार होने के साथ ही काफी किफायती भी होती है।
ऐसे में ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए टाटा कंपनी नया साल शुरू होने से अपनी कई सारी कारों की रेंज पर भारी डिस्काउंट लेकर आई है। इसमें Nexon, Tigor, Altroz, Tiago और टाटा Harrier जैसी कारें शामिल हैं। कंपनी इन कारों पर अलग-अलग कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस ग्राहकों को दे रही है।
सबसे पहले बात करते हैं टाटा Tiago की। इस कार पर कुल 28,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
इसके अलावा टाटा Tigor में 33 हजार तक का डिस्काउंट मिल सकता है। जिसमें 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।
एसयूवी की रेंज में आने वाली Tata Harrier पर भी 45 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वहीं, टाटा Nexon के पेट्रोल वैरिएंट पर 3 हजार और डीजल वैरिएंट पर 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मार्केट में सबसे दमदार गाड़ियों में से एक टाटा Altroz के पेट्रोल वैरिएंट पर 3500 का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। वहीं, डीजल डीजल वैरिएंट पर 10 हजार रुपए की छूट है।
कई कारों पर टाटा कंपनी 25 हजार तक का कैश डिस्काउंट, 40 हजार तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 तक का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.