- Home
- Auto
- Automobile News
- भारत की सड़कों पर नहीं दौड़ेगी मेड इन चायना टेस्ला कार, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कंपनी को दिया बड़ा ऑफर
भारत की सड़कों पर नहीं दौड़ेगी मेड इन चायना टेस्ला कार, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कंपनी को दिया बड़ा ऑफर
- FB
- TW
- Linkdin
केंद्रीय मंत्री गडकरी की दो टूक
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के मुताबिक उन्होंने अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी (टेस्ला) को साफ कर दिया है कि चीन में निर्मित उनकी गाड़ियां भारत की सड़कों पर नहीं दौड़ पाएंगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों (electric cars ) की भारत में मैनुफैक्चरिंग के लिए जो भी सहयोग चाहते हैं। सरकार से इस संबंध में बात करें। मंत्री गडकरी ने बीते दिनों कहा था कि टेस्ला के पास भारत में अपनी मैनुफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का गोल्डन चांस है, क्योंकि भारत ई-वाहनों को लेकर कई कदम उठा रहा है। ( फाइल फोटो)
टेस्ला जो मदद चाहेगी करेंगे
इंडियन टुडे कॉन्क्लेव 2021 में नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों का भारत में प्रोडक्शन करने को लेकर स्थिति साफ कर दी गई है। गडकरी ने कहा कि टेस्ला को इस ऑफ्शन पर विचार करना चाहिए। नितिन गडकरी ने बताया कि , “मैंने टेस्ला से कहा है कि कंपनी ने चीन में बनाई इलेक्ट्रिक कार भारत में न बेचें। आपको भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करना चाहिए, और भारत से कारों का निर्यात भी करना चाहिए। आप (टेस्ला) जो भी सपोर्ट चाहते हैं, वह हमारी सरकार देगी।" ( फाइल फोटो)
जितने की कार उतनी इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty)
भारत 40,000 डॉलर (30 लाख रुपये) से ज्यादा कीमत वाली इंपोर्टेट गाड़ियों पर 100 फीसदी टैक्स वसूलता है, इससे कम कीमत कारों पर 60 प्रतिशत इंपोर्ट टैक्स लगाया जाता है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि वह भारत में कार लॉन्च करना चाहते हैं, लेकिन ईवी पर भारत की इंपोर्ट ड्यूटी "दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा" है। ( फाइल फोटो)
टेस्ला ने भारत सरकार से ईवी पर आयात शुल्क 100 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी करने की रिक्वेस्ट की थी। टेस्ला ने 2019 में पहली बार अमेरिका के बाहर शंघाई में अपना प्लांट लगाया था। यह प्लांट टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y गाड़ियों के प्रोडक्शन का एक सेंटर प्रोडक्शन सेंटर बन गया है। ( फाइल फोटो)
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने की थी अपील
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि वह इंडिया में कार लॉन्च करना चाहते हैं लेकिन ईवी पर देश का इंपोर्ट फीस दुनिया में अब तक सबसे अधिक है। मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट किया था, हम ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन किसी भी बड़े देश की तुलना में (भारत में) इंपोर्ट फीस दुनिया में सबसे अधिक है ।
वहीं नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान टेस्ला को भारत में टेस्ला कार के प्रोडक्शन करने की सलाह दी है। दरअसल मोदी सरकार का पूरी फोकस भारत को चीन की तर्ज पर मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ना है। इसी को लेकर अब विदेशी कंपनियों को भारत में अपनी प्रोडक्शन यूनिट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ( फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें- जेल में आर्यन खान को उठना पड़ेगा इतनी सुबह, इतने बजे मिलेगा नश्ता, इस चीज को तरस जाएगा शाहरुख का बेटा
ये भी पढ़ें- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां
ये भी पढ़ें- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म
ये भी पढ़ें- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज
ये भी पढ़ें- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर