- Home
- Auto
- Automobile News
- आपके पर्स में आ जाएगी दुनिया की सबसे छोटी कार, लैपटॉप से भी हलकी गाड़ी में ले सवारी का मजा
आपके पर्स में आ जाएगी दुनिया की सबसे छोटी कार, लैपटॉप से भी हलकी गाड़ी में ले सवारी का मजा
- FB
- TW
- Linkdin
'वॉककार' नामक पोर्टेबल गाड़ी इतनी छोटी है कि उसे एक बैकपैक में रखा जा सकता है और तीन घंटे की चार्जिंग के बाद 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से 12 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है ।
इस कार के प्लेटफ़ॉर्म के बॉडी फ्रेम में एक 'कार्बोनिअस मटेरियल' का इस्तेमाल किया गया है जो सरल राइडिंग में मदद करता है। ये गाड़ी 120 किलोग्राम तक का वजन उठा सकती है।
वॉककार चलाने के लिए ड्राइवर को इसपर खड़ा होना पड़ता है, जिसके बाद यह अपने आप चालू हो जाती है, और जैसे ही ड्राइवर इससे नीचे उतरता है यह बंद हो जाती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसे खड़ी करने के लिए किसी पार्किंग की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते है।
वॉककार का आकार 13 इंच के लैपटॉप के समान है और इसका वजन सिर्फ 2.9 किलोग्राम है, जिससे इसे आसानी से बैग में कहीं भी ले जाया जा सकता है।
इस कार में चार सेंसर लगे है। ये सेंसर स्पीड कम या ज्यादा करने, ड्राइवर का वजन उठाने, गाड़ी को टर्न की अनुमति देते हैं।
अगले कुछ महीने में ग्राहक वॉककार को वेबसाइट किक स्टार्टर पर बुक कर पाएंगे। जिसकी कीमत लगभग 2,280 डॉलर यानी 1,70,000 रुपए होगी।
बता दें कि, वॉककार की घोषणा 2016 में की गई थी और तब से इस पर काम चल रहा है। कोको कंपनी का कहना है कि इस गाड़ी के लिए दुनियाभर के 13 देशों से कुल 7,800 ऑर्डर पहले ही मिल चुके हैं।