- Home
- Auto
- Automobile News
- आज से 28 साल पहले ही बन चुकी थी बिन ड्राइवर की कार , TESLA ने चुराया इस प्रोफेसर का आइडिया
आज से 28 साल पहले ही बन चुकी थी बिन ड्राइवर की कार , TESLA ने चुराया इस प्रोफेसर का आइडिया
ऑटो डेस्क: जबसे एलन मस्क ने टेस्ला का ऐलान किया है, तब से ऑटो वर्ल्ड में हड़कंप मचा है। आखिर हो भी क्यों ना? एक ऐसी गाड़ी, जिसमें ड्राइवर की जरुरत ही ना हो। जो अपने आप आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा दे। लेकिन क्या आप जानते हैं- एलन मस्क के ऐलान से काफी पहले ही एक शख्स ने टेस्ला बना दी थी। जी हां, 1993 में ही एक शख्स ने ऐसी कार बना दी थी जो अपने आप चलती थी। इस शख्स का नाम है Han Min Hong, जो साउथ कोरिया में रहते हैं। उन्होंने 1993 में ही साउथ कोरिया की सड़कों पर टेस्ला को दौड़ा दिया था। आइये आपको बताते हैं आज से 28 साल पहले बनी टेस्ला की कहानी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मॉडर्न जमाने में सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने को लेकर टेस्ला और गूगल के बीच काफी प्रतियोगिता चल रही है। इसमें टेस्ला के एलन मस्क ने जल्द सेल्फ ड्राइविंग कार को मार्केट में उतारने की घोषणा कर सनसनी मचा दी। भारत में भी ये कार लॉन्च की जाएगी।
लेकिन सोशल मीडिया पर हाल-फिलहाल साउथ कोरिया के एक प्रोफ़ेसर का 28 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। अब 79 साल के हो चुके Han Min Hong ने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए ऐसी कार बनाई थी जो बिना ड्राइवर के सड़कों पर दौड़ती थी।
Han Min Hong ने इस कार को साउथ कोरिया के Seoul के सबसे व्यस्त सड़कों में गिने जाने वाले सड़क पर चलाया था। इसे बनाने के बाद 1995 में जब इसकी स्पीड पर काम किया गया तब इस कार ने 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी।
Han Min Hong की इस सेल्फ ड्राइविंग कार में पैसेंजर सीट पर 386 पावर चिप का कंप्यूटर लगा था। जिसके साथ एक मॉनिटर और कीबोर्ड भी लगा था। कार की पिछली सीट पर Han Min Hong बैठे नजर आए।
1993 के दौरान साउथ कोरिया हेवी मशीन्स पर काम कर रहा था। उसी दौरान इस कार का आइडिया Han के दिमाग में आया। उसने कार को बनाया और इसकी टेस्ट ड्राइविंग में खुद कार के पीछे बैठ गए। उन्होंने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई थी।
एलन मस्क के सेल्फ ड्राइविंग कार का बजट 44 हजार बिलियन है। जबकि आज से 28 साल पहले Han ने सिर्फ एक और शख्स की मदद सेर इस कार को बना डाला था। लेकिन इस वक्त Han के इस प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर ठन्डे बास्ते में डाल दिया गया।
एलन मस्क का जिक्र करते हुए Han ने बताया कि वो जीनियस हैं। अपने दम पर उन्होंने काफी कुछ बनाया है। लेकिन सेल्फ ड्राइविंग कार का आइडिया उनका था। जिसे उन्होंने 1993 में ही पूरा कर लिया था। उस समय उनके जिस आइडिया को रिजेक्ट कर दिया गया, आज पूरी दुनिया उसी का इन्तजार कर रही है।