- Home
- Auto
- Automobile News
- TIK TOK Ban: मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक से हुआ भारतीयों का दिल खुश, फनी मीम्स से ले रहे मजे
TIK TOK Ban: मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक से हुआ भारतीयों का दिल खुश, फनी मीम्स से ले रहे मजे
- FB
- TW
- Linkdin
चीन के साथ चले रहे सीमा विवाद के बाद अब ज्यादातर इंडियन यूजर्स इस फैसले के लिए मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ये सही फैसला है और इसे काफी पहले ही ले लिया जाना चाहिए था। यूजर्स बॉलीवुड की फिल्मों की सीन और फनी कार्टून्स के जरिये अपना रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स डायलॉग्स वाले मीम्स से कहीं सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। तो कहीं टिक टॉकर्स का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
ट्रोलर्स ने डिजिटल स्ट्राइक के बाद Tik Tok को Rest In Peace कर दिया है।
और मोदी सरकार की कुछ ऐसे तारीफ हो रही है।
टिक के अलावा 58 दूसरे एप्स के बैन के बाद ट्विटर फेसबुक सब जगह लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं।
ट्विटर पर टॉप टेन में ट्रेंड कर रहे 10 हैशटेग, सभी चाइनीज ऐप्स से जुड़े हैं। इसमें लोग #PUBG को बैन न किए जाने पर खासे खुश हैं।
पबजी प्लेयर बोले- शुक्र है हम बच गए
टिकटॉक बैन होने की खबर के साथ ही शुरुआत में कुछ देर के लिए यह सूचना फैली की पॉपुलर गेम पबजी को भी बैन कर दिया गया है। हालांकि जब लिस्ट चेक की गई। तो पबजी बैन वाली बात झूठ निकली।
यह उन लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर थी, जिनका पबजी के बिना टाइमपास ही नहीं होता। ट्विटर पर पबजी प्लेयर के मन में थोड़ी देर के लिए आए डर का भी जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
चीन और भारत के बीच हिंसक झड़प के बाद सरकार ने फिलहाल ये पहला कदम उठाया है जिससे चीन की भारत में डिजिटल घुसपैठ पर लगाम लगेगी।
टिक टॉक पर बैन लगाने को लेकर पिछले कुछ महीनों में देश में आवाजें उठने लगी थीं। आखिरकार सरकार के फैसले के बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
टिक टॉक के भारत में करोड़ों की तादाद में यूजर्स हैं, इस प्लैटफॉर्म से बहुत से लोग स्टार्स बन गए हैं। अब एप बैन हो जाने के बाद लोग उनको नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
सोशल मीडिया पर ये फनी मीम्स बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
नए फैंस और फॉलोअर्स न मिल पाने के कारण टिक टॉक यूजर्स सदमें में हैं।
जब पता चला कि 59 एप्स जो बैन किए गए हैं उसमें PUBG नहीं है तो पबजी धुरंधरों ने राहत की सांस ली।
बीते कुछ महीनों में यूट्यूबर्स और टिक टॉकर्स के बीच काफी घमासान चल रहा था। कैरी मिनाती अमीर सिद्दिकी विवाद के बाद ये काफी चर्चा में रहा। ऐसे में TIK Tok बैन हो जाने के बाद यूट्यूबर्स उत्सव मना रहे हैं। दरअसल youtubers की ज्यादातर ऑडियंस काफी हद तक टिक टॉक पर पहुंच गई थी अपने फैन फॉलोइंग कम हो जाने के कारण वे इस एप से नाराज थे। अब एप बैन हो जाने के बाद सब खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं ट्रोलर्स को मीम्स बनाने का नया मसाला मिल गया है।