बाइक से कम खर्च में चलेंगी ये 10 धांसू कारें, यहां जानें कीमत से लेकर सबकुछ
- FB
- TW
- Linkdin
Tata Tigor
टाटा की गाड़ियां अपने दमदार इंजन और माइलेज के लिए जानी जाती है। भारत में इन गाड़ियों की डिमांड बहुत ज्यादा है। पेट्रोल-डीजल के साथ ही कंपनी अब सीएनजी गाड़ियां भी मार्केट में ला रही है। इसी में से एक है Tata Tigor। ये कार आपको सीएनजी वर्जन में भी मिल जाएगी। इसकी कीमत 6.40 लाख से शुरु है। ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 25 किलोमीटर का माइलेज दे देती है।
Hyundai Santro
हुंडई की हैचबैक कार सैंट्रो का भी CNG मॉडल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ये कार 1 किलोग्राम गैस में 30 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 5.99 लाख से शुरू है।
Hyundai i10
सैंट्रो के अलावा हुंडई ने ग्रांड आई 10 का सीएनजी वैरिएंट भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत करीब 6.65 लाख रुपये से शुरु है। वहीं, ये कार 20किमी का माइलेज देती है।
Hyundai Aura
हुंडई की एक सेडान कार भी सीएनजी वर्जन में मार्केट आई है। इस कार की कीमत 7.30 लाख रुपये शुरू है। शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही ये कार 1 किलो सीएनजी नें करीब 28किमी तक का माइलेज देती है।
Honda Amaze
होंडा की कारें लक्जरी लाइफ जीने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। अब इस कंपनी ने कम बजट में सीएनजी कारें बनाना भी शुरू कर दिया है। होंडा की अमेज कार भी आपको सीएनजी वैरिएंट में मिलती है। इसकी कीमत करीब 7.2 लाख रुपये है और ये करीब 25 किमी का माइलेज दे देती है।
Maruti Suzuki Alto
भारत में मौजूद सबसे सस्ती सीएनजी कार की बात करें तो, मारुति की ऑल्टो इसका सबसे अच्छा मॉडल है। जिसकी कीमत 4.36 लाख रुपये है। माइलेज के मामले में भी ये कार बाकी कारों की तुलना में बेहतर है। कंपनी का दावा है कि 1 किलो सीएनजी में ये कार 32किमी से ज्यादा का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki WagonR
मारुति सुज़ुकी की दूसरी सीएनजी कार वैगन-आर है। वै गन-आर की कीमत करीब 5.25 लाख रुपये से शुरु है। ये कार भी लगभग 32किमी तक का माइलेज दे देती है।
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो का सीएनजी वैरिएंट भी लॉन्च किया है। इस कार की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये से शुरु है। ये कार 30 से 31 किमी का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Celerio
सीएनजी कारों में मारुति सुजुकी की सिलेरियो कार भी एक अच्छा ऑप्शन है। ये कार करीब 32 किमी का माइलेज देती है और इसकी कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू है।
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति ने अपनी 7-8 सीटर अर्टिगा का भी सीएनजी वर्जन पेश किया है। अर्टिगा करीब 26 किमी का माइलेज देती है और इसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये से शुरु है।