- Home
- Auto
- Automobile News
- 2020 में लोगों ने हाथों-हाथ खरीदी ये कार, कोरोना के बावजूद पिछले साल से ज्यादा बिकी गाड़ियां
2020 में लोगों ने हाथों-हाथ खरीदी ये कार, कोरोना के बावजूद पिछले साल से ज्यादा बिकी गाड़ियां
- FB
- TW
- Linkdin
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जो स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है। नियमित स्विफ्ट की कीमत 5.19 लाख रुपये से लेकर 8.02 लाख रुपये तक रखी गई है।
मारुति सुजुकी अपने एंट्री-लेवल मॉडल में से तीन: ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर पर फेस्टिव एडिशन एक्सेसरी किट दे रही है। इन किटों की कीमत 25,490 रुपये (ऑल्टो), रुपये 25,990 (सेलेरियो), और 29,990 रुपये (वैगनआर) हैं। मारुति सुजुकी ने भारत में ऑल्टो हैचबैक के बीएस 6 सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किए हैं। हालांकि सुजुकी ने अपनी कीमतें 4.7 प्रतिशत बढ़ा दी है।
मारुति सुजुकी ने भारत में बलेनो के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है। मारुति सुजुकी बलेनो 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आई थी जिसमें 75PS और 190Nm थे। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था। बलेनो मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक है और इसकी कीमत 5.63 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अब इसे नेक्सा के आउटलेट से ख़रीदा जा सकता है।
Hyundai Grand i10 Nios ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार पाने में कामयाबी हासिल की है। हैचबैक ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) दोनों के लिए 2-स्टार रेटिंग हासिल की। क्रैश टेस्ट ग्लोबल एनसीएपी मानक के अनुसार 64 किमी प्रति घंटे पर आधारित थे।
Maruti Suzuki ने भारत में BS6 Wagon R S-CNG लॉन्च किया है। LXI CNG और LXI (O) CNG वेरिएंट की कीमत क्रमश: 5.25 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये है।
किआ इंडिया ने 1 अक्टूबर 2019 और 13 मार्च 2020 के बीच निर्मित सेल्टोस के डीजल वेरिएंट को दुबारा लांच किया। इसका कारण था पहले मॉडल के ईंधन पंप में खराबी। इन मॉडल्स में काफी वाइब्रेशन होता था। साथ ही इसमें कम पिकअप की भी समस्या देखी गई। इसलिए इन दोषों को दूर कर दुबारा लॉन्च किया गया।
मारुती S-Presso BS6- कंप्लेंट पेट्रोल और CNG मॉडल में उपलब्ध है, दोनों ही 1.0-लीटर K10B मोटर द्वारा संचालित हैं। सीएनजी एस-प्रेसो को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि पेट्रोल में केवल मॉडल को एएमटी का विकल्प मिलता है। मारुति सुजुकी का दावा है कि CNG S-Presso 32km / g प्रदान करेगा और पेट्रोल मॉडल 21.7 kmpl का माइलेज देगा।
मारुति सुजुकी ने 31 मार्च BS6 से पहले भारत में Ertiga के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है। कार निर्माता ने कुछ समय पहले BS6 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए MPV के पेट्रोल इंजन को अपडेट किया था। मारुति सुजुकी एर्टिगा की कीमत 7.59 लाख रुपये से 10.13 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई इंडिया ने 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर वेन्यू iMT लॉन्च किया है। यह 120PS 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और यह दो वेरिएंट में आता है। क्लचलेस ट्रांसमिशन 6-स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग करता है और क्लचिंग का ध्यान रखता है।
ईको स्कूल वैन और यहां तक कि एम्बुलेंस के लिए सबसे लोकप्रिय पिक्स है। Eeco 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित है जो 74PS की पावर और 101Nm का टार्क विकसित करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मारुति आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप 5-5 और साथ ही 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों प्रदान करता है।