- Home
- Auto
- Automobile News
- प्रोटेक्शन के साथ बेहतरीन लुक भी देते हैं ये शानदार हेलमेट, देखें 1-3 हजार कीमत वाले 5 सबसे धांसू सेफ्टी गार्ड
प्रोटेक्शन के साथ बेहतरीन लुक भी देते हैं ये शानदार हेलमेट, देखें 1-3 हजार कीमत वाले 5 सबसे धांसू सेफ्टी गार्ड
- FB
- TW
- Linkdin
वेगा हेलमेट
कर्नाटक की कंपनी वेगा (Vega Helmet) 1982 से देश में हेलमेट बनाने का काम कर रही है। यह सबसे ज्यादा बिकने वाले हेलमेटों में से एक है जिसकी कीमत 1000 से 3000 रुपये के बीच होती है। इसमें ओपन फेस एटम, हाफ फेस हेलमेट, फुल फेस और फ्लिप अप हेलमेट आते हैं। कंपनी हेलमेट के साथ ही मोटोक्रॉस, गॉगल्स, साइड बॉक्स और स्कार्फ जैसे सामान भी बेचती हैं।
स्टीलबर्ड
हेलमेट कंपनी में स्टीलबर्ड (Steelbird Helmet) एक मजबूत और विश्वसनीय ब्रांड माना जाता है। इसके हेलमेट बेहतरीन प्रोटेक्शन देते हैं। इसके क्लासिक गोल्फ बॉल के आकार के बाइक हेलमेट काफी ट्रेंस में है। इसके चार हेलमेट सबसे ज्यादा बिकते हैं, जिसमें स्टीलबर्ड, स्टीलबर्ड एयर, एरेस और इग्नाइटे शामिल है। यह कंपनी हॉफ फेस, फुल फेस और मॉडलर डिजाइन के हेलमेट बनाती हैं। युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसको काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है। इसकी कीमत 1000 से लेकर 4000 रुपये तक की होती है।
स्टड्स
स्टड्स (Studds Helmet) भारत में सबसे पुराने मोटरसाइकिल हेलमेट निर्माताओं में से एक है। यह कंपनी 35 से ज्यादा देशों में अपने हेलमेट बेचती है। उनके पास प्रीमियम एसएमके हेलमेट्स की खासी रेंज है जिसमें हाफ फेस, फुल फेस और डिजाइन ज्यादातर बेचे जाते है। इनमें सबसे ज्यादा फेमस शिफ्टर है जो 2000 रुपये की कीमत में आता है। इस ब्रांड के हेलमेट 850 रुपये से शुरू होकर ढाई हजार रुपये तक के बीच आते हैं।
फास्टट्रैक
लीडिंग स्पोर्ट्स एसेसरी ब्रांड फास्टट्रैक (fasttrack) भी हेलमेट बनाने का काम करती है। कंपनी फुल फेस और ओपन फेस हेलमेट दोनों प्रकार के हेलमेट बनाती है। इनके प्रोडक्ट्स में ऑप्टिकल ग्रेट पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया जाता है। इन हेलमेट की कीमत 2500 से 4000 रुपये तक होती है।
रैंगलर
फेमस कपड़ों का ब्रांड है रैंगलर (wrangler) जींस बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी है, जो कपड़े के साथ-साथ बेहतरीन गुणवत्ता वाले हेलमेट भी बनाती है। अगर आप अच्छी सेफ्टी और क्वालिटी वाले हेलमेट खरीदना चाहते हैं तो रैंगलर ट्राई कर सकते हैं। इस हेलमेट की कीमत भी 1500 रुपये से शुरू हो जाती है।
हेलमेट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
- जब भी आप कोई हेलमेट खरीदे, तो उसपर आईएसआई मार्क जरूर चेक करें।
- हेलमेट लेते समय उसका साइज सबसे ज्यादा जरूरी होता है। हेलमेट आपके सिर के साइज के ठीक है या नहीं, कहीं ढीला या ज्यादा टाइट तो नहीं है, इसका भी ध्यान रखना चाहिए।
- ओपन फेस हेलमेट स्टाइलिश तो होता है लेकिन पूरी सेफ्टी नहीं देता। इसलिए आप हमेशा फुल फेस हेलमेट ही खरीदे।