- Home
- Auto
- Automobile News
- भारत का सबसे महंगा स्कूटर, 2 लाख रूपए हुआ सस्ता, असली कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
भारत का सबसे महंगा स्कूटर, 2 लाख रूपए हुआ सस्ता, असली कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
- FB
- TW
- Linkdin
हालांकि लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि यह स्कूटर इतना महंगा क्यों है। तो बतादें कि इस स्कूटर को वर्ल्ड फेमस डिजाइनर एम्पोरिओ अरमानी ने डिजाइन किया है। साथ ही इसे Piaggio और Giorgio Armani ने मिलकर इटली में डेवलप किया है।
इस स्कूटर को अरमानी के 40वीं वर्षगांठ और पियाजियो ग्रुप की 130वीं वर्षगांठ पर लॉन्च किया गया था। साथ ही इस स्कूटर में अरमानी की सिग्नेचर कलर पैलेट भी दिया गया है।
Emporio Armani ने इसे पहली बार किसी टू-व्हीलप कंपनी के साथ मिलकर बनाया है। स्कूटर देखने में काफी खूबसूरत है। इसमें सिंगल-हैंडेड सीट दिया गया है जिसके नीचे अरमानी मोनिकर भी दिया गया है।
इसके सीट को ब्राउन लेदर से बनाया गया है। सीट काफी कंफर्टेबल है। इसके साथ ही अरमानी की हर जगह ब्रांडिग की गई है।
वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 220 mm डुअल डिस्क ब्रेक्स, रियर में एक सिंगल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS, 12-इंच एलॉय व्हील्स और एक हेंडक्राफ्टेड लेदर सीट दी गई है।
इस लिमिटेड एडिशन वेस्पा को 2016 में बनाया गया था । अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है।