- Home
- Auto
- Automobile News
- इस चमचमाती कार से चलते हैं अनुष्का के पति, रखते हैं ऐसे महंगी-महंगी कार का शौक
इस चमचमाती कार से चलते हैं अनुष्का के पति, रखते हैं ऐसे महंगी-महंगी कार का शौक
- FB
- TW
- Linkdin
कहते है ना जैसा नाम, वैसा काम। ये कहावत टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए एकदम ठीक बैठती है। जैसा उनका नाम है विराट, वैसे ही उनकी लाइफ भी बहुत विराट है। वैसे तो उन्हें कई तरह के शौक है, लेकिन उनका कारों के लिए प्यार बहुत ही यूनिक है।
विराट कोहली केवल चुनिंदा कार ब्रांडों का कलेक्शन रखते हैं और ऑडी उनमें से एक है। ऑडी कारों के लिए उनके क्रेज की कोई सीमा नहीं है और उनके पास एक या दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा ऑडी कार हैं। उनकी गैराज में ऑडी एस 5, आरएस 5, क्यू 7, क्यू 8, ए 8 एल, आर 8 एलएमएक्स और आर 8 वी 10 प्लस शामिल हैं।
अक्सर विराट ऑडी कार के नए मॉडल को खरीदते हैं। उनके पास 3 करोड़ की कीमत वाली Audi R8 V10 है। जिसे वह अधिकतर चलाते दिखते हैं।
कोहली के पास ऑडी ए6 सेडान भी है। यह कार महज 5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी कीमत 95 लाख रुपए है।
ऑडी के साथ ही विराट के पास सबसे महंगी कार लेम्बोर्गिनी भी है। इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपए है। इस कार को विराट अक्सद खुद ही ड्राइव करते हैं।
रफ एंड टफ गाड़ियों में कोहली के पास लैंड रोवर जैसी खूबसूरत कार भी है इस कार की कीमत 62 लाख रुपए है। अनुष्का और कोहली को कई बार इस कार में देखा गया है।
कोहली की लग्जरी कारों में से एक बीएमडब्ल्यू X6 भी है। जिसका इस्तेमाल विराट खास मौकों पर करते हैं। इस कार की कीमत 1.2 करोड़ रुपए है।
विराट कोहली के पास Bentley Continental Flying Spur कार भी है। भारत में Bentley Continental Flying Spur बेस वैरियंट की ऑनरोड कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपए है, जबकि टॉप वैरियंट 4.6 करोड़ में ऑनरोड पड़ता है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि विराट के पास कौन सा वैरियंट है।