- Home
- Auto
- Automobile News
- कौन सी लें कार, टेंशन छोड़कर इन पांच में से कर दीजिए कोई भी बुक, देखें जबरदस्त ऑफर
कौन सी लें कार, टेंशन छोड़कर इन पांच में से कर दीजिए कोई भी बुक, देखें जबरदस्त ऑफर
- FB
- TW
- Linkdin
Baleno (बलेनो कार)
बलेनो कार की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कंपनी बलेनो पर में नगद छूट और एक्सचेंज बोनस 10 हजार साथ ही 2500 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि बलेनो कार सेफ्टी के लिहाज से शानदार है। इसे सेफ्टी मामले में 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है। ये कार लंबे समय तक मेंटेनेंस नहीं मांगती है। ( फाइल फोटो)
New Honda Amaze Car ( न्यू होंडा अमेज)
होंडा अमेज पर 18 हजार रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। होंडा कार एक्सचेंज के तौर पर 9 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। 5 हजार रुपये होंडा कस्टमर लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। वहीं कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 4 हजार रुपये का फायदा ऑफर किया गया है। 6.32 शुरुआती कीमत तो टॉप मॉडल 11.15 लाख रुपए(एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। भारत में होंडा अमेज की कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि अमेज टॉप मॉडल की प्राइस 11.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। होंडा अमेज पेट्रोल की रेट 6.32 लाख से 9.05 लाख रुपये के बीच है, जबकि अमेज डीजल की प्राइस 8.66 लाख से 11.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।( फाइल फोटो)
मारूति ऑल्टो ( Maruti Alto) ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसे भारत का मध्यम वर्ग बहुत पसंद करता है। इसकी कीमत 3.15 लाख रुपए है। इस समय ऑटो सेक्टर सेमीकंडक्टर की कमी का सामना कर रहा है। इस कारणन ऑल्टो की वेटिंग लिस्ट बहुत ज्यादा है। ऑल्टो 800 मॉडल पर नगद छूट 20 हजार, एक्सचेंज बोनस 15 हजार और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 3 हजार रुपए ऑफर किया गया है।( फाइल फोटो)
टाटा नेक्सन कार (Tata Nexon Car)
टाटा की नेक्सन कार बेस्ट सैलिंग कार है। यही वजह है कि कंपनी इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है, यदि आप SUV खरीदते हैं तो आपको 15 हजार का एक्सचेंज और 3 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जरुर ऑफर किया गया है। ये कार बुक करने के तीन महीने बाद आपको मिलेगी। नेक्सन को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। ( फाइल फोटो)
ट्राइबर Rxl
इस कार में कैश डिस्काउंट 10 हजार दिया जा रहा है। एक्सचेंज बोनस 25 हजार और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 10 हजार भी आपको ऑफर किया गया है। ट्राइबर Rxt,Rxz में कंपनी 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 25 हजार का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। ट्राइबर को NCAP सेफ्टी रेटिंग में 4-स्टार की रेटिंग मिली है। ( फाइल फोटो)