- Home
- Auto
- Automobile News
- कोहली ने किया कौन-सा गुनाह जो पुलिस उठा ले गई करोड़ों की कार, इसलिए झांकने भी नहीं गया ऑडी का ब्रांड एम्बेस्डर
कोहली ने किया कौन-सा गुनाह जो पुलिस उठा ले गई करोड़ों की कार, इसलिए झांकने भी नहीं गया ऑडी का ब्रांड एम्बेस्डर
- FB
- TW
- Linkdin
भारत के कप्तान विराट कोहली की सबसे पहली ऑडी कार की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये कार महाराष्ट्र के एक थाने में जंग खा रही है। काफी समय से कोहली की करोड़ों की ये कार वहां पड़ी है।
कार की तस्वीर सामने आने के बाद लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर कोहली की करोड़ों की कार थाने में क्यों पड़ी है? और आखिर क्यों इस क्रिकेटर ने कार को वहां से बाहर निकालने की कोशिश नहीं की है?
आपको बता दें की ये ऑडी कार कोहली की सबसे पहली कार थी। लेकिन उन्होंने इसे 2016 में बेच दिया था। जो कार थाने में खड़ी है, वो 2012 की ऑडीR है। जब कोहली के पास ऑडीR8 आ गई तो उन्होंने पहले वाले को बेच दिया था।
2016 में कोहली ने एक ब्रोकर के जरिये इस कार को सागर ठक्कर नाम के शख्स को बेच दिया था। इसके बाद से इस कार का मालिक सागर ठक्कर ही है। उसी के पास से पुलिस ने इस कार को जब्त किया और थाने में ले आई।
दरअसल, सागर ठक्कर एक घोटाले में मुल्जिम है। उसी वजह से कार को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया हुआ है। वो तो अच्छा है कि कोहली ने कार बेचते वक्त सारे पेपरवर्क अच्छे से किये थे। इस वजह से केस में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई।
ठक्कर ने कोहली की ये कार ढाई करोड़ में खरीदी थी। इस वजह से अब इस कार से कोहली का कोई रिश्ता नहीं है। कोहली के पास इस कार के अलावा कई कारों की कलेक्शन है। बात जहां तक ऑडी की करें तो कोहली ऑडी के ब्रांड एम्बेस्डर हैं।
जब भी ऑडी कोई नई मॉडल लांच करती है, तो वो कार कोहली को गिफ्ट में दी जाती है। यानी कोहली को ऑडी की कोई कार खरीदने की जरुरत नहीं है। तब तक जब तक वो इसके ब्रांड एम्बेस्डर हैं।