- Home
- Auto
- Automobile News
- भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे सस्ता स्कूटर, पेट्रोल-डीजल नहीं, बैटरी से सरपट भागती है सड़क पर
भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे सस्ता स्कूटर, पेट्रोल-डीजल नहीं, बैटरी से सरपट भागती है सड़क पर
ऑटो डेस्क : डीजल और पेट्रोल के दामों लगातार बढ़ रहे हैं। लगातर फ्यूल के कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोगों की डिमांड और मार्केट को देखते हुए Detel नाम की कंपनी ने दुनिया कि सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोपेड Detel Easy को लांच किया है। सस्ते फोन और सस्ती LED टेलीविजन के बाद अब Detel कंपनी ने इस मोपेड को बनाया है। इस मोपेड को बेहद ही आकर्षक लुक दिया है। वहीं, दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से बनी इस मोपेड की कीमत महज 19, 999 रुपये (+GST) है।
| Published : Aug 20 2020, 05:37 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम Detel Easy रखा है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा तक सीमित है यही वजह है कि इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है और बिना लाइसेंस के भी आप ये गाड़ी चला सकते हैं।
कंपनी के मुताबिक यह न सिर्फ खरीदने में सस्ती है, बल्कि इसे चलाने में खर्च भी कम आएगा। कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी पर सफर करने में महज 20 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा।
फीचर्स की बात करें तो ईजी मोपेड में 48 वोल्ट 12 एम्पीयर ऑवर की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जिसे फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटों का समय लगता है। फुल चार्ज होने के बाद इसे 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
ईजी मोपेड का डिजाइन ऐसा है कि इसमें सामान भी लोड हो जाता है यानी डिलेवरी को लिए इस गाड़ी का उपयोग किया जा सकता है। मोपेड के सामने एक बास्केट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ड्राइविंग सीट की हाइट को एड्जेस्ट भी किया जा सकता है।
Detel Easy इलेक्ट्रिक मोपेड कुल तीन कलर में आती है, जिसमें जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैटेलिक रेड कलर शामिल है।
इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.detel-india.com/) के साथ ही b2badda.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस गाड़ी को फाइनेंस भी करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि 2017 में शुरू हुई डिटेल कंपनी इससे पहले दुनिया की सबसे सस्ती LED टेलीविजन लॉन्च कर चुकी है जिसकी कीमत सिर्फ 4000 रुपये है। वहीं, दुनिया का सबसे सस्ता फीचर फोन भी यही कंपनी सिर्फ 299 रुपए में लाई थी।