- Home
- Auto
- Automobile News
- आ रही New-Generation Celerio, आपके मनपसंद फीचर्स मिलेंगे! देखें क्या हो रहा बदलाव
आ रही New-Generation Celerio, आपके मनपसंद फीचर्स मिलेंगे! देखें क्या हो रहा बदलाव
ऑटो डेस्क । देश में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं। मारूति की कारें कम मेंटेनेस और सस्ती होने की वजह से भारत में बहुत पसंद की जाती हैं। मीडियम रेंज की कारों में मारूति की सिलेरियो की मांग बहुत ज्यादा है। कंपनी इस कार में काफी कुछ बदलाव के साथ Celerio की रीलॉन्चिंग करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की तारीख नहीं बताई है, नई सिलेरियो में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लीक हुई तस्वीरों से इसके अधिकतर फीचर्स का खुलासा हुआ है। देखें Maruti Suzuki Celerio में आपको कौन से नए फीचर्स मिलेंगे.....
| Published : Oct 31 2021, 06:33 PM IST / Updated: Oct 31 2021, 06:36 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मारूति अपने इस बेहद पसंदीदा कार की नई ब्रांडिग कर रही है। कंपनी कार बाजार में अपनी न्यू-जेनरेशन सिलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) लॉन्च करने जा रही है। हालांकि अभी तक लॉन्चिंग की डेट नहीं बताई गई है। माना जा रहा है कि इस हैचबैक को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसके मौजूदा मॉडल की अपेक्षा नई सिलेरियो में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई सिलेरियो की लीक हुई तस्वीरों से इसके अधिकतर फीचर्स का अनुमान लगाया जा सकता है। ( फाइल फोटो)
स्विफ्ट और बलेनो के कई फीचर किए जाएंगे शामिल
सिलेरियो के नए मॉडल में स्विफ्ट और बलेनो (Swift and Baleno) के कुछ डिजाइन मिक्स किए गए हैं। नई सिलेरियो में नए स्वेप्टबैक हाइलोजन हेडलैंप के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल में क्रोम को सानदार तरीकेसे डिजाइन किया गया है। इसके अलॉय व्हील भी नई तरह के नजर आएंगे।
नई सेलेरियो को कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर रेडी किया जा रहा है। बता दें कि मारूति की स्विफ्ट, सियाज, बलेनो, एस-प्रेसो जैसे मॉडल्स भी इसी प्लेटफॉर्म पर विकसित किए गए हैं। यह प्लेटफॉर्म कार को शानदार परफॉर्मेंस, सुरक्षा और माइलेज देता है। ( फाइल फोटो)
लाजवाब इंटीरियर और फीचर्स मिलेंगे
Maruti Suzuki Celerio कार के अंदर भी काफी कुछ नया बदलाव देखने को मिलता है। इसके इंटीरियर में नया डैशबोर्ड और नया स्टीयरिंग व्हील भी दिया जा सकता है। इसके अलावा हैचबैक में 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट), ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, पावर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) दिए जा सकते हैं। ( फाइल फोटो)
शानदार परफॉर्मेंस देगी न्यू Celerio
Maruti Suzuki Celerio में Heartect प्लेटफॉर्म दिया जाएगा। इसके साथ न्यू-जेनरेशन सिलेरियो पहले से कम वजन की होगी। इससे इसका माइलेज पहले से बेहतर हो जाएगा। सेलेरियो में बेहतर ड्राइविंग के लिए सस्पेंशन को ट्यून किया जा सकता है। ये कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराई जाएगी। एक वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कि 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ( फाइल फोटो)
वहीं दूसरा वेरिएंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो कि 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिए जाएंगे। इसकी इस समय दिल्ली के एक्स शो रूम में शुरूआती कीमत 4.66 लाख
रुपए है। ( फाइल फोटो)