- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- ना मां-बाप और ना ही निरहुआ, इनकी वजह से स्टार बनीं आम्रपाली दुबे, किया खुलासा
ना मां-बाप और ना ही निरहुआ, इनकी वजह से स्टार बनीं आम्रपाली दुबे, किया खुलासा
| Published : Apr 09 2020, 04:16 PM IST
ना मां-बाप और ना ही निरहुआ, इनकी वजह से स्टार बनीं आम्रपाली दुबे, किया खुलासा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
करियर के बारे में बात करते हुए आम्रपाली दुबे ने कहा कि वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उनका सपोर्ट उनकी दादी ने ही किया है।
210
एक्ट्रेस बताती हैं कि जब उनके चाचा और परिवार के लोगों ने जाना कि आम्रपाली एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं तो लोग शॉक्ड रह गए और मना कर रहे थे, लेकिन उस समय उनकी दादी ने कहा कि वो जो चाहती हैं वही बनेंगी।
310
दादी के सपोर्ट के बाद आम्रपाली दुबे ने ऑडिशन देना शुरू कर दिया था और फिर धीरे-धीरे उन्हें हिंदी टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिला। भोजपुरी में आने से पहले एक्ट्रेस 'रहना तेरी पलकों की छांव में' भी काम कर चुकी हैं।
410
'रहना तेरी पलकों की छांव में एक्ट्रेस ने सुमन का रोल प्ले किया था। इस सीरियल में उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था और उनका किरदार घर-घर में मशहूर हो गया था।
510
आम्रपाली दुबे इंटरव्यू में आगे भोजपुरी के करियर के बारे में बात करते बताती हैं कि उन्होंने भोजपुरी में निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने अमीर बाप की एक बिगड़ी बेटी का रोल प्ले किया था, जो कि बाद में दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ की पत्नी बन जाती है।
610
इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग और उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड दिया गया था।
710
निरहुआ को लेकर आम्रपाली आगे कहती हैं कि बहुत ही नेकदिल इंसान हैं और उनके जैसा इंसान बहुत कम ही मिलता है। दिनेश के साथ काम करने को लेकर कहती हैं कि दर्शक जब तक उनकी कैमिस्ट्री को पसंद करेंगे तब तक वो उनके साथ काम करना पसंद करेंगी।
810
बता दें, आम्रपाली निरहुआ के साथ अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभी आने वाली फिल्मों में कई मूवीज हैं, जिसमें दोनों स्टार्स कैमिस्ट्री जमाते नजर आएंगे।
910
आम्रपाली दुबे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से ताल्लुक रखती हैं।
1010
फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम।