- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- अजय देवगन के नाम पर ठगी कर चुकी ये एक्ट्रेस, बी ग्रेड वीडियो से हुई थी फेमस
अजय देवगन के नाम पर ठगी कर चुकी ये एक्ट्रेस, बी ग्रेड वीडियो से हुई थी फेमस
| Published : Apr 15 2020, 04:23 PM IST / Updated: Apr 15 2020, 04:25 PM IST
अजय देवगन के नाम पर ठगी कर चुकी ये एक्ट्रेस, बी ग्रेड वीडियो से हुई थी फेमस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
अनारा गुप्ता आज भले ही भोजपुरी में नाम कमा चुकी हैं, लेकिन इन दिनों उनका एक पुराना मामला वायरल है कि उन्होंने कभी अजय देवगन के नाम पर ठगी भी की थी और लोगों से इसके लिए पैसे भी लिए थे। जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और पुलिस ने उन्हें अरेस्ट भी किया था।
28
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि अजय देवगन के नाम पर फंसे लोगों ने उन्हें रुपए दे दिए। काफी समय तक पुलिस ने उनकी तलाश भी की थी।
38
कहा जाता है कि एक्ट्रेस के कहने पर रिश्तेदार अमित मिश्रा व उनकी पत्नी पूनम मिश्रा ने भी एक बार 90,000 व दूसरी बार नौ लाख रुपये कंपनी के खाते में आरटीजीएस किए। अमित ने 52,000 रुपये नकद भी दिए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने परिचित कृष्ण कुमार यादव से 1,52,000 रुपये, संतोष कुमार के दो लाख रुपये व अखिलेंद्र कुमार के 1,26,000 रुपये कंपनी को दिलाए थे।
48
इतना ही नहीं करीब 13 साल पहले मिस जम्मू रहीं अनारा गुप्ता की एक अश्लील सीडी भी सामने आई थी। जिसके बाद जम्मू पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में अनारा के उसी केस पर एक फिल्म 'मिस अनारा' भी बनाई गई, जिसमें खुद अनारा ने ही एक्टिंग भी की।
58
अनारा गुप्ता का जन्म 29 अगस्त 1986 को जम्मू में ही हुआ था। अनारा ने 15 साल की उम्र में ही मिस जम्मू का टाइटल हासिल कर लिया था। इसके बाद अनारा की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।
68
रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि अश्लील सीडी बाजार में आने के बाद भी अनारा ने कहा था कि इस सीडी में वो नहीं बल्कि कोई और है लेकिन फोरेंसिक जांच में ये बात साबित भी हो गई थी। इस मामले में अनारा को कोर्ट में सुनवाई के लिए भी जाना पड़ा था। अनारा अपने इसी वीडियो से चर्चा में आई थीं।
78
बहरहाल, अनारा गुप्ता को अक्सर भोजपुरी में आइटम नंबर करते हुए देखा जाता रहा है। कई फिल्मों में वो बतौर लीड एक्टर भी नजर आ चुकी हैं।
88
भोजपुरी में वो निरहुआ, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रवि किशन की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।