- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- खेसारी लाल यादवः भोजपुरी का वो नाम जो बन चुका है सुपरस्टार, ऐसा है इनका फर्श से अर्श तक का सफर
खेसारी लाल यादवः भोजपुरी का वो नाम जो बन चुका है सुपरस्टार, ऐसा है इनका फर्श से अर्श तक का सफर
- FB
- TW
- Linkdin
एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया था कि उनके पिता ने चने बेचकर परवरिश की थी। गांव की गलियों में उनके पिता चने बेचा करते थे, जिससे घरवालों का खर्चा मुश्किल से चलता था।
कभी एक फिल्म के लिए 10 हजार रुपए पाने वाले खेसारी लाल यादव अब एक मूवी के लिए 40-45 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वहीं, एक्टर की सफलता को देखते हुए मेकर्स भी इस रकम को देने से पीछे नहीं हटते हैं।
इतना ही नहीं, खेसारी लाल यादव अपने स्टेज शो के लिए करीब 10-15 लाख रुपए लेंगे। गौरतलब है कि खेसारी पहले एक फिल्म के लिए 35-40 लाख रुपए लेते थे। वहीं, एक स्टेज शो के के लिए 8-10 लाख रुपए चार्ज करते थे।
एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फीस को लेकर खुद भी खुलासा किया था कि वो एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए अच्छी-खासी रकम लेते हैं। इसी के साथ खेसारी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एक्टर हैं।
बहरहाल, खेसारी लाल यादव फिल्मों में आने से पहले दिल्ली की सड़कों पर लिट्टी चोखा का ठेला लगाया करते थे। इसके साथ ही गाने का एल्बम निकालने की कोशिश में लगे रहते थे।
यही नहीं, खेसारी अपने सपनों के पीछे इस तरह पागल थे कि उन्होंने फोर्स की भी नौकरी छोड़ दी थी। एक्टर ने बचपन में बेहद गरीबी के दिन देखे हैं।
यही नहीं, खेसारी अपने सपनों के पीछे इस तरह पागल थे कि उन्होंने फोर्स की भी नौकरी छोड़ दी थी। एक्टर ने बचपन में बेहद गरीबी के दिन देखे हैं।
बहरहाल, अगर खेसारी लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इन दिनों अपनी फिल्म 'लिट्टी चोखा' को लेकर चर्चा में हैं। काजल राघवानी से विवाद के बाद बताया जा रहा है कि ये उनकी आखिरी फिल्म है। खैर, इस पर दोनों का कोई रिएक्शन नहीं आया है। अब ऐसे में देखना होगा कि ये जोड़ी एक साथ फिर से दर्शकों को एंटरटेन कर पाएगी या नहीं।