- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- सुशांत राजपूत की प्रेयर मीट में पहुंचीं अक्षरा सिंह, एक्टर के पिता से मिल इमोशनल हो गई एक्ट्रेस
सुशांत राजपूत की प्रेयर मीट में पहुंचीं अक्षरा सिंह, एक्टर के पिता से मिल इमोशनल हो गई एक्ट्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
सुशांत के पिता से मुलाकात कर अक्षरा सिंह ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। अक्षरा ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ काफी समय बिताया और लंबी बातचीत की।
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए अक्षरा ने कहा, सुशांत एक जिंदादिल एक्टर थे जिन्होंने बिना किसी सपोर्ट के फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। हमने एक बड़े सुपरस्टार और अच्छे इंसान को खो दिया है। सुशांत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं।
इससे पहले अक्षरा ने सुशांत को श्रद्धांजलि दी। एक फोटो में अक्षरा सुशांत की मुस्कुराती तस्वीर के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। इस दौरान ऐसा लग रहा है कि वो उनसे बात कर रही हैं। अक्षरा सिंह के अलावा फिल्म जगत के कई सितारे सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
बता दें कि सुशांत राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का मुद्दा गरमाया हुआ है। ज्यादातर लोगों को मानना है कि इंडस्ट्री में खेमेबाजी के चलते सुशांत को आउटसाइडर मानकर काम नहीं दिया गया, जिसके चलते डिप्रेशन में आकर उन्हें ऐसा आत्मघाती कदम उठाना पड़ा।
इससे पहले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सुशांत राजपूत के पटना स्थित घर पर उनके पिता व चचेरे भाई से मुलाकात की। इस दौरान खेसारी लाल बेहद इमोशनल नजर आए। खेसारी ने कहा कि सुशांत राजपूत एक शानदार एक्टर होने के साथ ही बेहतरीन इंसान भी थे। उन पर हमें ही नहीं बल्कि पूरे बिहार और यूपी के लोग गर्व करते थे।
हाल ही में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात की थी। रविशंकर प्रसाद ने एक्टर को याद करते हुए ट्वीट भी किया था। साथ ही परिवार से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की थीं।
इससे पहले काजल राघवानी ने नेपोटिज्म को लेकर कहा था कि ऐसा हर इंडस्ट्री में होता है। काजल ने कहा कि अगर फिल्म इंडस्ट्री में किसी के रिश्तेदार और भाई होते हैं तो वहां काम आसान हो जाता है, वहीं बाहर से आए लोगों को जल्दी नहीं अपनाया जाता है। काजल राघवानी ने कंगना रनोट का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें कंगना बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ बड़ी बेबाकी के साथ अपनी बात रखती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए काजल ने लिखा, 'यही रूल है इंडस्ट्री का ... @sushantsinghrajput सब उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाते हैं...जिनका बैकअप अच्छा हो जो स्टार्स के बच्चे हैं, भाई हैं, बहन हैं, इसलिए नए न्यूकमर्स सर्वाइव नहीं कर पाते...आज एक इनोसेंट और टैलेंटेड एक्टर इस इंडस्ट्री के रूल्स और दबाव में ये कदम उठा लेते हैं।'