- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- नीली शॉर्ट ड्रेस में अदाएं दिखाती नजर आई अक्षरा सिंह, कभी इस सुपरस्टार पर लगाए थे गंभीर आरोप
नीली शॉर्ट ड्रेस में अदाएं दिखाती नजर आई अक्षरा सिंह, कभी इस सुपरस्टार पर लगाए थे गंभीर आरोप
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि दोनों के अफेयर की खबरें जो कभी सुर्खियों में रहा करती थी वो अचानक लड़ाई में बदल गईं और रिपोर्ट्स आईं कि पवन ने अक्षरा पर हाथ उठाया। अक्षरा ने कुछ समय पहले एक वीडियो के जरिए उस घटना को याद किया था। इसके अलावा अक्षरा ने पवन पर ज्यादा शराब पीने और मारपीट के भी गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
अक्षरा सिंह ने वीडियो में बताया था कि एक बार हम दोनों फिल्म मां तुझे सलाम के लिए सिलवासा के होटल में रूके थे। पवन को ज्यादा शराब पीने की आदत है। उस दिन भी उन्होंने शराब पी रखी थी और वह होटल के कमरे से बाहर जाने की जिद्द कर रहे थे। इस बीच मैंने उन्हें बाहर जाने से रोका क्योंकि इससे उनकी इज्जत खराब होती, लेकिन शराब के नशे में पवन नहीं माने और मुझे जोर से धक्का मार दिया।
अक्षरा ने आगे कहा कि पवन सिंह ने मुझे इतनी तेज धक्का मारा कि होटल के स्टाफ तक को इस घटना की सूचना मिली और वह बीच में आ गया। अक्षरा ने कहा कि पवन ने मुझे धमकी देते हुए कहा था कि मैं इंडस्ट्री का सबकुछ हूं। मुझसे लड़कर कहां जओगे।
अक्षरा सिंह ने ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि पवन सिंह के साथ वो रिलेशनशिप में थीं, लेकिन उन्होंने चोरी छुपे दूसरी शादी ज्योति सिंह से कर ली थी और इसके बाद भी वो उनके साथ रिलेशनशिप में रहना चाहते थे। लेकिन, अक्षरा ने पवन की बात नहीं मानी और उन्होंने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया था। इसके बाद पवन सिंह उनके साथ मारपीट और धमकियां देने लगे थे।
अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाया था कि वो लड़कियों को जबरन रिलेशनशिप में रहने के लिए कहते थे। वो नशे में तमाशा करते हैं। बहुत सी एक्ट्रसेस को वो फोर्स करते हैं कि अगर इंडस्ट्री में रहना है, तो उनके साथ रिश्ता बनाकर रखना पड़ेगा।
अक्षरा भले ही आज भोजपुरी फिल्मों की सबसे खूबसूरत और कामयाब हीरोइनों में शुमार हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वो फिल्मों में काम ही नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा लेकिन फिर भी वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाने का श्रेय भोजपुरी के ही एक बड़े एक्टर रवि किशन को जाता है।
अक्षरा ने अब तक सत्यमेव जयते, हमार देवदास, बलमा बिहारवाला, रामपुर का लक्ष्मण, एक बिहारी सौ पे भारी, सौगंध गंगा मैया की, बिगुल, प्रतिघात, बेताब, ठोक देब, धरती के लाल, दिलेर, निरहुआ रिक्शावाला 2, मैं हूं हीरो नंबर वन, जानम 2, दिलवाला, ज्वाला जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी सीरियल 'काला टीका' में भी नजर आ चुकी हैं।