- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- फिल्मों में नहीं आना चाहती थी भोजपुरी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, फिर इस एक्टर के ऑफर ने बदली लाइफ
फिल्मों में नहीं आना चाहती थी भोजपुरी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, फिर इस एक्टर के ऑफर ने बदली लाइफ
मुंबई/पटना। भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने टिकटॉक वीडियो शेयर करती रहती हैं। अक्षरा भले ही आज भोजपुरी फिल्मों की सबसे खूबसूरत और कामयाब हीरोइनों में शुमार हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा लेकिन फिर भी वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। अक्षरा ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लाने का श्रेय भोजपुरी के ही एक बड़े एक्टर रवि किशन को जाता है।
17

अक्षरा के मुताबिक, मेरे मम्मी-पापा पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। ऐसे में हमारे घर फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच, एक दिन भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन उनके घर पहुंच गए। रवि किशन ने जैसे ही अक्षरा को देखा तो उन्हें अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते' ऑफर कर दी। इसके बाद तो अक्षरा के पास फिल्मों की लाइन लग गई और आज वो इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
27
अक्षरा का फिल्मी बैकग्राउंड : अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को हुआ था। अक्षरा के पिता बिपिन सिंह और मां नीलिमा सिंह भी भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। अक्षरा के पापा भोजपुरी फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट के रोल कर चुके हैं, जबकि मां नीलिमा भी कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल कर चुकी हैं।
37
पवन सिंह के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहीं अक्षरा : अक्षरा भोजपुरी फिल्मों से कहीं ज्यादा एक्टर पवन सिंह के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहीं। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन बाद में पवन सिंह से उनका ब्रेकअप हो गया।
47
इस वजह से अक्षरा ने छोड़ा पवन सिंह का साथ : अक्षरा ने एक इंटरव्यू में बताया था- ''एक समय मैं और पवन सिंह रिलेशनशिप में थे पर इसी बीच उनकी शादी हो गई। इसके बाद मुझे उनके साथ रहना मंजूर नहीं था, लेकिन उनका रवैया ऐसा था कि कोई एक्ट्रेस आखिर छोड़कर जाएगी कैसे? सर्वाइव कैसे करोगी? मेरे पैर पर ही पड़ेगी। पवन सिंह कई बार शराब पीकर गालीगलौच करते थे, जिसकी वजह से मैं तंग आ गई थीं। इसके बाद मैंने खुद ही अपने रास्ते अलग कर लिए।
57
इन फिल्मों में काम कर चुकीं अक्षरा : अक्षरा ने अब तक सत्यमेव जयते, हमार देवदास, बलमा बिहारवाला, रामपुर का लक्ष्मण, एक बिहारी सौ पे भारी, सौगंध गंगा मैया की, बिगुल, प्रतिघात, बेताब, ठोक देब, धरती के लाल, दिलेर, निरहुआ रिक्शावाला 2, मैं हूं हीरो नंबर वन, जानम 2, दिलवाला, ज्वाला जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी सीरियल 'काला टीका' में भी नजर आ चुकी हैं।
67
इन एक्टर्स के साथ अक्षरा ने किया काम : अक्षरा अपने करियर में भोजपुरी के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इनमें पवन सिंह के अलावा दिनेश लाल यादव (निरहुआ), खेसारी लाल यादव, रवि किशन जैसे कई भोजपुरी सितारों के नाम शामिल हैं।
77
पापा बिपिन सिंह को केक खिलातीं अक्षरा सिंह।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos