- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- खेसारी और उनकी ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड के बीच चल रही जुबानी जंग, एक-दूसरे से बिगड़े रिश्ते
खेसारी और उनकी ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड के बीच चल रही जुबानी जंग, एक-दूसरे से बिगड़े रिश्ते
मुंबई. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से आत्महत्या की धमकी दी है। हालांकि, उन्होंने साथ ही ये भी कह दिया कि वो इतने कमजोर नहीं हैं और वो हालातों का सामना करना जानते हैं। एक्टर ने वीडियो में ये भी कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग उनके पीछे पड़े हैं और उन्हें भी 'सुशांत' बनाना चाहते हैं। हालांकि, वो खुद को मजबूत बताते हैं।

खेसारी ने कहा कि 'वो 2011 से इंडस्ट्री में आए हैं, तभी से वो कई लोगों को चुभ रहे हैं। जैसा बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ बर्ताव हुआ है, वैसा ही उनके साथ भी हो रहा है, लेकिन वो कमजोर नहीं हैं, ऐसा कदम नहीं उठाएंगे।'
खेसारी ने कहा कि 'उन्हें किसी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन उन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ किया है, इसलिए उनसे प्यार किया जाए। इतना ही नहीं जितना लोग सोच रहे हैं उतना वो खुद को बुरा नहीं मानते हैं।'
बता दें कि हाल ही में खेसारी लाल ने काजल राघवानी पर घोखा देने का आरोप लगाया था। इसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने भी कह दिया कि खेसारी उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दिलवा रहे हैं।
इतना ही नहीं काजल का कहना था कि खेसारी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वो भी इंटरव्यू देती हैं, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं बोला कि उन्हें किसी ने धोखा दिया है। उन्हें लाइव आकर रोने की आदत नहीं है।
वहीं, अब एक बार फिर से खेसारी ने वीडियो जारी कर काजल को जवाब दिया है। उन्होंने इस वीडियो में एक्ट्रेस का नाम लिए बिना बहुत कुछ कह डाला है।
खेसारी ने काजल का नाम लिए बिना कहा कि जुबानी जंग बंद कीजिए और काम पर ध्यान दीजिए। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू पर खेसारी ने कहा कि आजकल हर किसी के इंटरव्यू में खेसारी ही नजर आता है। खेसारी के अलावा आपके पास अपना कोई मुद्दा नहीं है।
बता दें कि काजल ने अपने इंटरव्यू में खेसारी को घेरते हुए कहा था कि पवन सिंह की वजह से खेसारी को स्टारडम मिला है। वहीं, इस बयान को लेकर खेसारी ने काजल पर तंज कसते हुए कहा कि 'संघर्ष में मेरी कोई उपलब्धि नहीं थी, लेकिन अगर उसके बाद कोई फिल्म हिट हो जाती तो मुझे भी अच्छा लगता। मुझे बड़ी खुशी होती अगर ऐसा होता कि खेसारी के बाद कोई फिल्म हिट हो गई।'
फोटो सोर्स- गूगल।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।