- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- मांग टीका, छोटी नथ, मंगलसूत्र पहने दुल्हन के जोड़े में दिखीं काजल तो गोद में लेटे नजर आए खेसारी
मांग टीका, छोटी नथ, मंगलसूत्र पहने दुल्हन के जोड़े में दिखीं काजल तो गोद में लेटे नजर आए खेसारी
- FB
- TW
- Linkdin
काजल राघवानी ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि मांग टीका, छोटी नथ और मंगलसूत्र पहने काजल दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं और वहीं, खेसारी उनकी गोद में लेटे टकटकी लगाए उन्हें निहार रहे हैं।
काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मुझे मेरे इंडियन लुक की याद आ रही है।' फैंस भी उनकी तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। खेसारी को एक्ट्रेस की गोद में लेटे देख एक यूजर ने कमेंट में लिखा,'सुताला तनी कोरा में।'
बता दें, 'सुताला तनी कोरा में' ये खेसारी का ही भोजपुरी सॉन्ग का बोल है, जिसे खेसारी और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इसके अलावा फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं।
बहरहाल, काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों ने साथ में 30 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, ऐसे में कई बार तो लोग दोनों को हसबैंड-वाइफ समझने लगते हैं।
ऐसे में काजल राघवानी के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर कई बार खेसारी चुप्पी तोड़ चुके हैं। उन्होंने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है। फैंस दोनों की कैमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं। फिर चाहे वो रील हो या फिर रियल।
भोजपुरी फिल्मों में 'सुगना' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस काजल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'लिट्टी चोखा' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें वो खेसारी के साथ लीड रोल प्ले कर रही हैं। मूवी के सेट से कई बार फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं।
फोटो सोर्स- फैन पेज इंस्टाग्राम।