- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- कोरोना के डर के बीच बिकिनी में नजर आई मोनालिसा, बिना मेकअप भी दिखी खूबसूरत, अदाओं पर फिदा लोग
कोरोना के डर के बीच बिकिनी में नजर आई मोनालिसा, बिना मेकअप भी दिखी खूबसूरत, अदाओं पर फिदा लोग
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की दहशत फैली हुई है। हजारों की संख्या में इस वायरस की वजह सो लोगों की मौत हो गई हैं। आमजन की तरह टीवीऔर बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने घर में कैद हो गए हैं। इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वे बिना मेकअप के की भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
16

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा- ये उन दिनों की बात है जब मैं स्विमिंग के लिए जाती थी। अभी मैं हर वक्त घर पर ही हूं, आप लोग भी रहिए प्लीज।
26
बिकिनी में मोनालिसा को देखकर कई फैन्स बेहद खुश हो गए। फैन्स ने मोनालिसा के टोन फिगर की खूब तारीफ की। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं ये फिलिंग खोना नहीं चाहता, अगर मुझे मौत आए तो तुम्हारी बांहों में आए।
36
वहीं, कुछ लोग मोनालिसा को इस हालात में देखकर गुस्सा भी हो रहे हैं। एक ने लताड़ लगाते हुए कहा- कुच डोनेट करो यार, ये सब मत करो प्लीज। एक ने लिखा- इनको फर्क नहीं पड़ता, इन्हें तो बस अपनी बॉडी दिखानी है।
46
वैसे, सभी स्टार्स की तरह ही मोनालिसा भी फैमिली के साथ घर में ही टाइम स्पेंड कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने पति विक्रांत और सास के साथ फोटो भी शेयर की थी।
56
बता दें, मोनालिसा इन दिनों हिंदी टीवी सीरियल 'नजर 2' में काम कर रही हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से अभी इसकी शूटिंग रोक दी गई है।
66
पति विक्रांत के साथ मोनालिसा।
Latest Videos