- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- हैवी जूलरी और पिंक कलर का 18 किलो लहंगा पहन दुल्हन बनीं रानी चटर्जी, दिए ऐसे शानदार पोज
हैवी जूलरी और पिंक कलर का 18 किलो लहंगा पहन दुल्हन बनीं रानी चटर्जी, दिए ऐसे शानदार पोज
मुंबई. भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी अक्सर अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। रानी भोजपुरी में लोहा मनवाने के बाद हिंदी सिनेमा की तरफ रुख कर रही हैं। कई बार वो बॉलीवुड में काम करने की इच्छा भी जता चुकी हैं। इलके अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी कई बार सुर्खियों में रही हैं। फैंस उनकी लाइफ पार्टनर के बारे में ही बड़े इच्छुक रहते हैं। वो फैंस के साथ कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

दरअसल रानी चटर्जी की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। इसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। रानी के इस लहंगे की खास बात ये है कि ये 18 किलो का है।
18 किलो के इस लहंगे में रानी का दुल्हन अवतार फैंस का बहुत पसंद आ रहा है। गुलाबी रंग के इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने सफेद और गुलाबी बॉर्डर की नेट की चुनरी भी कैरी की है।
कुंदन का हैवी चोकर नेकपीस और माथपट्टी के साथ नथ पहने रानी चटर्जी पूरे दुल्हन लुक में तैयार हैं। वहीं, रानी हाथों में कलीरे पहनना भी नहीं भूली हैं। इसमें उनके लुक की सब तारीफ कर रहे हैं।
कुंदन का हैवी चोकर नेकपीस और माथपट्टी के साथ नथ पहने रानी चटर्जी पूरे दुल्हन लुक में तैयार हैं। वहीं, रानी हाथों में कलीरे पहनना भी नहीं भूली हैं। इसमें उनके लुक की सब तारीफ कर रहे हैं।
अगर रानी चटर्जी की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि वो किसी टीवी एक्टर के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस साल के आखिरी में शादी कर सकती हैं। उन्होंने इस मिस्ट्री मैन के नाम को लेकर कहा था कि वो इसके बारे में वक्त आने पर खुलासा करेंगी।
अब ऐसे में देखना ये होगा कि रानी चटर्जी इस साल शादी करती हैं या नहीं। हालांकि, अभी तक शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कोई नया बयान नहीं दिया है। इस साल कोरोना महामारी के चलते कई शोज, इवेंट्स और फंक्शन्स को पोस्टपोन कर दिया गया है।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।