- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- हैवी जूलरी और पिंक कलर का 18 किलो लहंगा पहन दुल्हन बनीं रानी चटर्जी, दिए ऐसे शानदार पोज
हैवी जूलरी और पिंक कलर का 18 किलो लहंगा पहन दुल्हन बनीं रानी चटर्जी, दिए ऐसे शानदार पोज
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल रानी चटर्जी की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। इसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। रानी के इस लहंगे की खास बात ये है कि ये 18 किलो का है।
18 किलो के इस लहंगे में रानी का दुल्हन अवतार फैंस का बहुत पसंद आ रहा है। गुलाबी रंग के इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने सफेद और गुलाबी बॉर्डर की नेट की चुनरी भी कैरी की है।
कुंदन का हैवी चोकर नेकपीस और माथपट्टी के साथ नथ पहने रानी चटर्जी पूरे दुल्हन लुक में तैयार हैं। वहीं, रानी हाथों में कलीरे पहनना भी नहीं भूली हैं। इसमें उनके लुक की सब तारीफ कर रहे हैं।
कुंदन का हैवी चोकर नेकपीस और माथपट्टी के साथ नथ पहने रानी चटर्जी पूरे दुल्हन लुक में तैयार हैं। वहीं, रानी हाथों में कलीरे पहनना भी नहीं भूली हैं। इसमें उनके लुक की सब तारीफ कर रहे हैं।
अगर रानी चटर्जी की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि वो किसी टीवी एक्टर के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस साल के आखिरी में शादी कर सकती हैं। उन्होंने इस मिस्ट्री मैन के नाम को लेकर कहा था कि वो इसके बारे में वक्त आने पर खुलासा करेंगी।
अब ऐसे में देखना ये होगा कि रानी चटर्जी इस साल शादी करती हैं या नहीं। हालांकि, अभी तक शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कोई नया बयान नहीं दिया है। इस साल कोरोना महामारी के चलते कई शोज, इवेंट्स और फंक्शन्स को पोस्टपोन कर दिया गया है।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।