- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- फिल्मों में काम करती बेटी तो रिश्तेदार ये कहकर मां को मारते थे ताने फिर एक्ट्रेस ने कराया चुप
फिल्मों में काम करती बेटी तो रिश्तेदार ये कहकर मां को मारते थे ताने फिर एक्ट्रेस ने कराया चुप
- FB
- TW
- Linkdin
रानी चटर्जी ने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था तो रिश्तेदार उनकी मां को ताना मारा करते थे।
रानी ने कहा था कि जब सभी घरवालों और तमाम रिश्तेदारों को उनके बारे में पता चला कि वो भोजपुरी फिल्म में काम करने लगी हैं तो रिश्तेदारों का नजरिया ठीक नहीं था। इसको लेकर कई रिश्तेदारों ने मां से कहा कि अब यही रह गया कि फिल्मों में बेटी को नचाएंगी।
एक्ट्रेस बताती है कि उनकी मां ने रिश्तेदारों की बातों का जरा भी बुरा नहीं मना। आज उनकी सफलता के बाद ऐसे लोगों का मुंह बंद हो गया। पहली फिल्म से लेकर अब तक जितनी भी फिल्मों की शूटिंग होती है, उनके साथ मां जरूर रही हैं।
रानी की मां ने एक बार ने कहा था कि वो अपनी बेटी की मां, दोस्त और ब्वॉयफ्रेंड सब हैं। दिन रात रानी की मां उनके साथ ही रहती हैं।
बता दें, रानी चटर्जी ने महज 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। जब उन्हें फिल्म से पहला ऑफर मिला तो वो 10वीं क्लास में पढ़ा करती थीं।
रानी चटर्जी ने पहली फिल्म मनोज तिवारी के साथ की थी। दोनों की साथ में पहली फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। उस दौर में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली ये भोजपुरी की पहली फिल्म थी।
इस फिल्म के बाद रानी चटर्जी ने भोजपुरी में एक के बाद एक हिट मूवीज दी। इंडस्ट्री में उनकी जोड़ी रवि किशन के साथ हिट मानी जाती है। साथ ही खेसारी के साथ ही उनकी जोड़ी हिट हुई थी। गौरतलब है कि रानी को पहली फिल्म के लिए 10 हजार रुपए मिले थे।