- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- भोजपुरी स्टार विमल पांडेय और ऋतु सिंह ने बिन मुहूर्त लिए सात फेरे ! वायरल तस्वीरों पर कहा- अकेले हम अकेले तुम
भोजपुरी स्टार विमल पांडेय और ऋतु सिंह ने बिन मुहूर्त लिए सात फेरे ! वायरल तस्वीरों पर कहा- अकेले हम अकेले तुम
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri star Vimal Pandey and Ritu Singh get married : शादी विवाह का मुहूर्त हो या ना हो, मगर फिल्मी दुनियां में शुभ अवसर ही लग्न-मुहूर्त हो जाता है। दीपावली के पर्व पर विमल पांडेय और ऋतु सिंह के विवाह की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। भोजपुरी के सुपर स्टार विमल पांडेय और करोड़ों दिलों की धड़कन बबली गर्ल ऋतु सिंह शादी के मंडप में नज़र आ रहे हैं। शादी के जोड़े में दोनों स्टार बेहद खुश और खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। दोनों की शादी की रस्मों की कुछ पिक्स सामने आई हैं। अब लोगों को तो यही लग रहा है कि बिना मुहूर्त के दोनों ने किस तरह एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया । देखिए क्या है माजरा...

विमल पांडेय और ऋतु सिंह के विवाह जो तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला है कि वह यह तस्वीर भोजपुरी फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' की शूटिंग की हैं, जिसके एक दृश्य में विमल पांडेय स्वप्न में ऋतु सिंह से शादी कर रहे हैं ।
थर्ड डोर एंटरटेनमेंट प्रस्तुत, बीएस इंटरप्राइजेज बैनर के तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'अकेले हम अकेले तुम' फैमिली मूवी है। यह फ़िल्म लव ट्राएंगल पर बेस्ड है। इस फ़िल्म में विमल पांडेय और ऋतु सिंह पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी को दर्शक पहली बार एक्ट करते देखेंगे।
'अकेले हम अकेले तुम' की स्टोरी दो हीरो और एक हीरोइन के बीच की रोमांटिक स्टोरी है। जिसमें गौरव झा और विमल पांडेय लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे, वहीं दोनों की एक ही पसंद है, वो हैं ऋतु सिंह, एक्ट्रेस को अपना बनाने के लिए दोनों जी जान एक कर देते हैं।
वहीं इस मूवी के सेट से दिग्गज एक्टर संजय पांडेय, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, सीपी भट्ट की तस्वीरें भी सामने आई हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया में जोर शोर से चल रही है, जिसे देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों का हुजूम भी उमड़ रहा है।
इस फिल्म में विमल पाण्डेय के साथ गौरव झा, ऋतु सिंह, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल, सीपी भट्ट, सोनू पांडेय, वैभव राय भी नजर आएंगे। फ़िल्म के निर्माता प्रमोद तिवारी हैं। निर्देशन की कमान अशोक अत्रि त्रिपाठी ने संभाली है। इस फ़िल्म को संदीप कुशवाहा ने लिखा हैं। इस फिल्म को लेकर विमल पाण्डेय बहुत एक्साइटेड हैं, उन्होंने बताया कि "देवरिया मेरे लिए लकी साबित रहा, क्योंकि बतौर हीरो मेरी पहली फिल्म की शुरुआत भी मैंने यहीं से शुरू की थी।
ये भी पढ़ें-
बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस देख सभी शॉक्ड, PHOTOS
जया बच्चन ने पैपराजी को घुसपैठिया कहकर खदेड़ा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बुड्ढी सठिया गई
भूमि पेडनेकर ने पार की बोल्डनेस की हद, ड्रेस देख लोगों के उड़े होश, कर रहे भद्दे कमेंट्स, VIDEO
अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन
10 दिन में ही 100 Cr क्लब में शामिल हुई पाकिस्तानी फिल्म Maula Jatt, गदर मचा रही फवाद खान की मूवी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।