- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- अमिताभ बच्चन, अजय देवगन,धर्मेंद्र सहित ये सभी बॉलीवुड दिग्गज कर चुके भोजपुरी फिल्में,आपने देखीं हैं ये मूवी
अमिताभ बच्चन, अजय देवगन,धर्मेंद्र सहित ये सभी बॉलीवुड दिग्गज कर चुके भोजपुरी फिल्में,आपने देखीं हैं ये मूवी
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bollywood star Amitabh Bachchan, Ajay Devgan, Dharmendra have worked in Bhojpuri films : भारत में हर 10 किलोमीटर में पानी और लैंग्वेज बदल जाती है। वहीं लोगों में अपनी भाषा को लेकर बहुत दीवानगी देखी जाती है, यदि पूरी दुनिया में कोई अपनी बोली भाषा वाला मिल जाता है तो उससे अपनतत्व दिखाई देने लगता है। वहीं इसी विचार के मद्देनज़र देश में क्षेत्रीय भाषाओं में अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री स्थापित की गई हैं। जो स्थानीय भाषा में बनाई गई फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। साउथ फिल्मों के कलाकार बॉलीवुड में और हिंदी फिल्मों के एक्टर भी दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाते रहते हैं। इस लिस्ट में कई टॉप सुपरस्टार भी शुमार हैं। देखें पूरी लिस्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
हिंदी फिल्मों के कलाकार भोजपुरी मूवीज़ में भी काम कर चुके हैं। इस लिस्ट में महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी शुमार हैं। वहीं इसके अलावा कई सारे स्टार भोजपुरी भाषा की फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अमिताभ बच्चन ने जंजीर फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी, वो तब से लेकर अब तक तकरीबन 6 दशक से फिल्म इंडस्ट्री के बेताज बादशाह बने हुए हैं। अमिताभ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सैकड़ों सुपरहिट फिल्में दी हैं, वहीं बिग बी ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने तीन भोजपुरी मूवी में अदाकारी दिखाई है। अमिताभ ने गंगा, 'गंगोत्री' और गंगा देवी तीन भोजपुरी मूवी में काम किया है। इसमें वो लीड कैरेक्टर में नजर आए थे।
बॉलीवुड के मॉचो मैन और सबसे फिट कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के हीमैन ने भोजपुरी फिल्म 'देस परदेस' में काम किया था। वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर कादर खान और रति अग्निहोत्री ने भी अहम किरदार निभाया था। वहीं शक्ति कपूर ने भी कई भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की है।
बॉलीवुड के एक्शन किंग कहे जाने वाले अजय देवगन ने भोजपुरी फिल्म 'धरती कहे पुकार के' में एक्टिंग का जलवा दिखाया था। इस फिल्म में उन्होंने ( अजय देवगन ) ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका अदा की थी। वहीं मनोज तिवारी ने भी इस मूवी में अहम किरदार निभाया था।
बॉलीवुड के बंगाली बाबू मिथुन चक्रवर्ती भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। मिथुन ने भोले शंकर, सौतेला भाई, हम ही बनी मुखिया फिल्मों में काम कर चुके हैं। मिथुन और मनोज तिवारी की भोले शंकर सुपरडुपर हिट फिल्म साबित हुई है।
एक्टर राज बब्बर 'बाबुल प्यारे' भोजपुरी मूवी में नजर आए थे, साल 2006 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म में रवि किशन, ऋषिता भट्ट और अरुण गोविल ने भी अहम किरदार निभाए थे।
टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ भी भोजपुरी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। 'हम हईं खलनायक’ और ‘बलिदान’ मूवी में जैकी श्रॉफ ने काम किया था।
ये भी पढ़ें-
निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ 'होठ ललिया चिखे दा ना' में किया लिपलॉक, रेड नाइटी में दिखाए सेक्सी
राकेश रोशन एक कसम की वजह से रहते है हमेशा टकले, ऋतिक रोशन के पापा की रियल स्टोरी है एकदम फिल्मी
अमिताभ बच्चन ने एक प्रोमो शूट करने में लिए इतने रिटेक ! एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो
Box Office Report : Cobra से Karthikeya 2 तक इन फिल्मों ने की बंपर कमाई, देखें पूरी लिस्ट