- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- Chhath 2021: पीली साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहन छठ पूजा के लिए तैयार हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa
Chhath 2021: पीली साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहन छठ पूजा के लिए तैयार हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa
मुंबई. जिस त्योहार का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो छठ (Chhath 2021) महापर्व आ गया है। सोमवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ पर्व 11 नवंबर तक चलेगा। इस त्योहार को मनाने के लिए देशभर में उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस फेस्टिवल को पूरे जोश के साथ मनाते हैं। आमजनों की तरह ही भोजपुरी फिल्मों के स्टार्स ने भी छठ पर्व मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार मोनालिसा (Monalisa) भी इस पर्व को मनाने के लिए तैयार नजर आ रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल लुक में ढेर सारी फोटोज शेयर की है। सामने आई इन फोटोज में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। नीचे देखे मोनालिसा द्वारा छठ फेस्टिवल के मौके पर शेयर की फोटोज...

मोनालिसा ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें वे पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही है। उन्होंने मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया है। सामने आई फोटोज में वे डिफरेंट पोज देती आ रही है।
मोनालिसा ने फोटोज शेयर कर लिखा- भारतीय नारी। साथ ही उन्होंने साड़ी लव, छठपूजा जैसे हैशटैग्स का यूज किया है। उनकी फोटोज पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं।
रश्मि देसाई ने लिखा- मोना, परफैक्ट और ब्यूटीफुल। वहीं, भारती सिंह ने भी उनके लुक की तारीफ की है। कई फैन्स ने दिल और आग लगाने वाले इमोजी शेयर किए हैं।
बता दें कि मोनालिसा सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 10, नच बलिए आदि में भी दिखाई दे चुकी हैं। इसके अलावा वे उन्होंने अपनी अदायगी की जलवा सीरियलों में भी दिखाया है।
मोनालिसा टीवी शो नजर में भी काम कर चुकी है। इस शो में उन्होंने एक डायन के रोल प्ले किया था। उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था। वे रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी है।
मोनालिसा और विक्रांत ने 2017 में बिग बॉस में शादी की थी। इस शो में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। शो में स्टार्स ने एक-दूसरे को खूब सपोर्ट भी किया था। इस शो में ही मोनालिसा को विक्रांत ने शादी के लिए प्रपोज किया था।
मोनालिसा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विक्रांत से उनकी मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इसी मुलाकात के बाद मोनालिसा, विक्रांत को दिल दे बैठी थीं। 2008 में दुल्हा अलबेला के सेट पर विक्रांत और उनकी मुलाकात हुई थी।
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्टिंग के साथ अपने डांस की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं। वे अक्सर अपने डांस वीडियोज भी शेयर करती रहती है।
ये भी पढ़ें -
Chhath Song: Kabir Singh के म्यूजिक डायरेक्टर ने गाया छठ गीत, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज
Ghatak @ 25: अब ऐसी हो गई Sunny Deol की हीरोइन की हालत, पिचक गए गाल, चेहरे पर दिखने लगी झुर्रियां
Usha Uthup Birthday: अंग्रेजी में गाने पर ताना मारते थे लोग, नाइट क्लब की वजह से मिला था बड़ा ब्रेक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।