हाथ में दीया, मांग टीका और बड़ी नथ, छठ पर साड़ी में दिखीं आम्रपाली तो धोती-कुर्ता में दउरा उठाए नजर आए निरहुआ
First Published Nov 20, 2020, 12:36 PM IST
मुंबई. नहाय-खाय के साथ ही गुरुवार से महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आम लोगों समेत भोजपुरी स्टार्स के बीच भी इस त्योहार की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रहे हैं। सेलेब्स इसके सेलिब्रेशन के लिए तमाम तरह की तैयारियां कर रहे हैं। इस कड़ी में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी आम्रपाली दुबे के साथ छठ के फोटोज शेयर किए हैं। इसमें दोनों स्टार्स घाट पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीली साड़ी में यूं नजर आईं आम्रपाली दुबे...

दरअसल, इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ने छठ मनाते हुए फोटोज शेयर किए हैं। इस फोटो में दोनों ही स्टार्स साथ में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं।

दिनेश लाल यादव ने आम्रपाली के साथ फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा,'चला छठी घाटे 🙏 ११ बजकर ११ मिनट पर।' वहीं, आम्रपाली ने फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'सत्यापित छठ के शुभ अवसर पर एक नया छठ गीत आ रहा है आप सबके बीच'।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं?