सात समुंदर पार भी दिखी छठ मइया की महिमा, पवन सिंह ने की पूजा और तड़के ही सूर्य को दिया अर्घ्य
First Published Nov 21, 2020, 9:17 AM IST
मुंबई. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की हर ओर धूम है। कोरोना महामारी के चलते इस त्योहार का रंग थोड़ा फीका दिखा। ऐसे में पवन सिंह समेत भोजपुरी के कई सेलेब्स ने सात समुंदर पार ब्रिटेन में छठ पूजा की। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में टेम्स नदी के किनारे धूमधाम से छठ पूजा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पवन सिंह से खेसारी तक ने इस आयोजन को खास बनाया है। पवन सिंह ने सूर्य को दिया अर्घ्य...

दरअसल, पवन सिंह की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उसमें वो तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देते नजर आ रहे हैं। एक्टर की अर्घ्य देते हुए फोटोज उनके फैन पेज पर शेयर की गई है।

फैन ने पवन सिंह की फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा है, 'पवन भईया ने ईस बार लंदन मे ही किऐ छठ।' तस्वीरों में उनके साथ कई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं?