- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- महीनेभर पहले ही जिस एक्ट्रेस के जुड़वां बच्चों की हुई मौत, वो गम भुलाकर अब लौट रही फिल्मों में
महीनेभर पहले ही जिस एक्ट्रेस के जुड़वां बच्चों की हुई मौत, वो गम भुलाकर अब लौट रही फिल्मों में
| Published : Mar 02 2020, 05:46 PM IST / Updated: Mar 04 2020, 01:21 PM IST
महीनेभर पहले ही जिस एक्ट्रेस के जुड़वां बच्चों की हुई मौत, वो गम भुलाकर अब लौट रही फिल्मों में
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
शिखा मिश्रा को उनके पति महेंद्र तिवारी ने जन्मदिन पर एक नायाब तोहफा दिया और वो तोहफा है भोजपुरी फिल्म ओमकारा। शिखा के बर्थडे वाले दिन ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और सेट पर ही एक्ट्रेस का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। शिखा मिश्रा के माता-पिता भी उनकी खुशी में शामिल हुए।
28
धड़कन फिल्म के बाद शिखा मिश्रा ने शादी कर ली, शादी के बाद शिखा ने कुछ सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में कोई काम नहीं किया। जब शिखा से इंडस्ट्री से दूर रहने का कारण पूछा गया तो शिखा ने बताया- जिस तरह से मैंने फिल्म इंडस्ट्री में ईमानदारी से काम किया और दर्शकों का दिल जीता, ठीक उसी तरह मैं शादी के बाद अपने पति और परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता थी और उनका भी दिल जितना चाहता थी। हालांकि मेरे पति ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और कहा आपको जो करना है करिये, हम आपके साथ हैं।
38
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धड़कन गर्ल के नाम से पहचान बना चुकीं शिखा मिश्रा की शादी 21 नवम्बर, 2018 को हुई थी। उनकी शादी उद्योगपति महेन्द्र तिवारी के साथ ऋषिकेश, उत्तराखंड में हुई थी, जहां भोजपुरी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
48
शिखा ने 2009 में मुंबई आकर मॉडलिंग में करियर शुरू किया। शिखा मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता में बेस्ट फोटोजनिक फेस के अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।
58
शिखा मिश्रा ने रोड टू संगम, फिर दौलत की जंग, जानेमन, धड़कन और कहिया बियाह बोला करबा जैसी फिल्मों में काम किया है।
68
फिल्म 'ओमकारा' को शिखा ग्लोबल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसकी प्रोड्यूसर खुद शिखा मिश्रा और डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं। फिल्म में मुख्य किरदार भोजपुरिया बाहुबली नाम से मशहूर एक्टर प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा सिंह व ऋतू सिंह निभा रहे हैं। स्पेशल सॉन्ग में चांदनी सिंह भी नजर आने वाली हैं।
78
शिखा मिश्रा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। भोजपुरी सिनेमा को वे साफ-सुथरी छवि वाली संपूर्ण पारिवारिक फिल्म देना चाहती हैं। वे हर वर्ग के दर्शकों को देखने लायक फिल्म का निर्माण कर रही हैं, ताकि हर कोई उनकी फिल्म देख कर मनोरंजन कर सकें।
88
अपने जन्मदिन पर ओमकारा के सेट पर केक काटतीं शिखा मिश्रा।