- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- निरहुआ की इस खास चीज की दीवानी हुईं आम्रपाली, बर्थडे पर ये बात कहने से खुद को रोक नहीं पाई
निरहुआ की इस खास चीज की दीवानी हुईं आम्रपाली, बर्थडे पर ये बात कहने से खुद को रोक नहीं पाई
मुंबई. भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1979 को यूपी के गाजीपुर में हुआ था। ऐसे में उन्हें भोजपुरी स्टार्स ने जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी है। इस कतार में उनकी को-एक्टर आम्रपाली दुबे भी थीं।
18

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया। दरअसल, आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया, जिसमें उन्होंने निरहुआ के साथ सिर्फ अपनी ही फोटो चुना है। इसमें उन्होंने हर रोमांटिक पलों को चुना। वीडियो में गाना 'पग पग लिए जाऊं तोहरो बलइयां' को एड किया है।
28
आम्रपाली और निरहुआ का ये वीडियो काफी रोमांटिक है। इसमें दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। वीडियो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'मेरे पसंदीदा लड़के को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। तुम पर भगवान का आशीर्वाद सदैव रहे और सारे सपने पूरे हों, मुझे आपकी पसंद बहुत अच्छी लगती है। ढेर सारा प्यार।'
38
इस पर निरहुआ ने आम्रपाली का शुक्रिया अदा किया और एक्ट्रेस को अपने सपनों की रानी बता दिया। इसके साथ ही मोनालिसा और पाखी हेगड़े ने भी उन्हें बर्थडे विश किया।
48
बता दें, निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ अक्सर रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों के बीच रील और रीयल लाइफ की कैमिस्ट्री देखने के लिए हमेशा से ही मिलती रही है। आम्रपाली अक्सर दिनेश के साथ ही देखी जाती हैं।
58
निरहुआ जब आजमगढ़ से चुनाव कंटेस्ट कर रहे थे तो वो उनकी तरफ से रैली को संबोधित करने के लिए गई थीं। हालांकि, दोनों ही रिलेशनशिप को लेकर साफतौर से इनकार कर चुके हैं। लेकिन, एक बार आम्रपाली ने एक इंटरव्यू कहा था कि निरहुआ जैसा पति मिलना किस्मत खुलने जैसा है।
68
बता दें, निरहुआ की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं तो वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में नहीं हो सकते हैं।
78
निरहुआ और उनकी पत्नी बच्चे उनके साथ मुंबई में ही रहते हैं और उनकी मां गाजीपुर से कभी-कभी मुंबई बच्चों से मिलने के जाती हैं। बहरहाल, आम्रपाली निरहुआ के साथ 30 ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
88
फोटो सोर्स- गूगल।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos