- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- जब भाभी ने खींचकर फाड़ दी थी खेसारी लाल की पैंट, शर्म से लाल हुए एक्टर ने ऐसे बचाई थी इज्जत
जब भाभी ने खींचकर फाड़ दी थी खेसारी लाल की पैंट, शर्म से लाल हुए एक्टर ने ऐसे बचाई थी इज्जत
| Published : Mar 04 2020, 02:04 PM IST / Updated: Mar 05 2020, 10:44 AM IST
जब भाभी ने खींचकर फाड़ दी थी खेसारी लाल की पैंट, शर्म से लाल हुए एक्टर ने ऐसे बचाई थी इज्जत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है। इंटरव्यू में एक्टर कहते हैं कि चाचा के बच्चे मिलाकर वो सात भाई थे। उनके पिता ने ही सातों भाइयों की परवरिश चना बेचकर की है।
29
खेसारी कहते हैं कि बचपन में उनके पास एक ही पैंट हुआ करती थी, जो कि उसे सातों भाई पहना करते थे। बड़ा भाई जब उस पैंट को उतार देता था तो वो छोटे भाई को मिलती थी। ऐसे करके उनके पास बस एक ही पैंट थी, वो भी फटने की कगार पर थी।
39
इस पैंट को लेकर खेसारी होली का किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं कि पैंट तो पहले से ही फट गई थी, जो बची कुची थी उसे उनकी भाभी ने होली पर फाड़ दी थी। एक्टर कहते हैं कि उनकी भाभी ने उन्हें होली पर घसीट दिया था, जिससे वो पैंट पूरी तरह से फट गई थी।
49
इसके बाद एक्टर कहते हैं कि बचपन में हर किसी की पैंट खुल जाती है और पहले की भाभियां भी काफी मजाक करती थीं। पैंट फटने के बाद वो शर्म से लाल हो गए थे और जैसे-तैसे उन्होंने इज्जत बचाई थी।
59
खेसारी होली को लेकर कहते हैं कि पहले लोग त्योहार पर एक-दूसरे से मिला करते थे। अब तो लोगों के बीच दूरियां आ गई है। सब अपने में ही बिजी रहते हैं। पहले सभी काम से छुट्टी लेकर घर आया करते थे। वो सब खूब एन्जॉय करते थे।
69
'अब तो सभी के पास पैसे हैं। सब अपने-अपने घर में त्योहार मना लेते हैं। हम लोग, जो जीवन जी चुके हैं वो शायद हमारे बच्चे ना जी पाएं।' खेसारी से जब पूछा गया कि वो गांव की कौन सी चीज सबसे ज्यादा याद करते हैं तो उन्होंने कहा कि 'मां का प्यार, गांव की मिट्टी में अपनापन।'
79
बहरहाल, आज खेसारी भोजपुरी में एक सफल एक्टर के तौर पर गिने जाते हैं। उनकी जोड़ी काजल राघवानी के साथ हिट मानी जाती है। दोनों स्टार्स जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं तो धमाल मचा जाते हैं।
89
अगर खेसारी लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों होली सॉग्स की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म 'एक जाल साजिश' रिलीज हुई थी।
99
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।