- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- काजल राघवानी को मिल चुका है भोजपुरी का बेस्ट ऐक्ट्रेस पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड, देखें अब तक का एक्टिंग का सफर
काजल राघवानी को मिल चुका है भोजपुरी का बेस्ट ऐक्ट्रेस पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड, देखें अब तक का एक्टिंग का सफर
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का आज यानि 20 जुलाई को बर्थडे है। काजल का जन्म बिहार राज्य के तेघरा, बेगूसराय में हुआ था। एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी से की है। साल 2013 में इंडस्ट्री में काजल ने भोजपुरी फिल्म रिहाई से डेब्यू किया था। इस मूवी में उनके अपोजिट आदित्य ओझा थे। वहीं काजल को ‘पटना से पाकिस्तान’ फिल्म से पहचान मिली थी। इस एक्ट्रेस ने 9 सालों में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया था। काजल राघवानी बेहद टेलेंटिड एक्ट्रेस हैं। उनके फिल्म में होने से ही हिट होने की गारंटी मानी जाती है। देखें एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी अहम जानकारी...

काजल राघवानी की पहली फिल्म का निर्माण 2013 में हुआ था, रिहाई मूवी औसत रही थी,लेकिन इस फिल्म से काजल राघवानी ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने शुरूकर दिए थे। एक्ट्रेस ने अब तक भोजपुरी के ज्यादातर सुपरस्टार के साथ काम किया है।
काजल ने साल 2011 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर भोजपुरी फिल्म सुगना में काम किया था। इसके बाद साल 2013 में रिहाई फिल्म में एक्ट्रेस एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी।
इंडस्ट्री में मात्र 3 साल के भीतर ही काजल राघवानी को भोजपुरी इंडस्ट्री का बेस्ट ऐक्ट्रेस पीपल्स चॉइस अवॉर्ड मिल चुका है।
काजल राघवानी एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपए की फीस वसूलती हैं। उनके पास कुल संपत्ति के आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं हैं।
काजल फिल्मों में एक्टिंग के अलावा डांस वीडियो की वजहसे भी बहुत फेमस हैं। यूट्यूब पर उनके वीडियो पर दर्शक टूट पड़ते हैं। एक-एक वीडियो सांग को लाखों व्यूज मिलते हैं।
काजल राघवानी की प्रमुख फिल्मों में पटना से पाकिस्तान, मेहंदी लगा के रखना, रिहाई, सबसे बड़ा मुजरिम, भोजपुरिया राजा, मैं सहरा बांध के आऊंगा जैसी मूवी शामिल हैं।
भोजपुरी मूवी में उनकी जोड़ी खेसारी के साथ सुपरहिट मानी जाती है। काजल राघवानी भोजपुरी स्टार पवन सिंह, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और खेसारी लाल यादव के साथ भी काम कर चुकी हैं।
और पढ़ें...
अदनान सामी ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, फिर 'अलविदा' लिखा तो परेशान हो गए फैन्स
प्रिंटेड बिकिनी में इलियाना ने फ्लॉन्ट किए अपने सेक्सी कर्वस, इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं वायरल फोटोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।