- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- क्या खेसारी नहीं बल्कि इस शख्स को डेट कर रही ये एक्ट्रेस, शादी को लेकर लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
क्या खेसारी नहीं बल्कि इस शख्स को डेट कर रही ये एक्ट्रेस, शादी को लेकर लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
| Published : Apr 10 2020, 03:49 PM IST
क्या खेसारी नहीं बल्कि इस शख्स को डेट कर रही ये एक्ट्रेस, शादी को लेकर लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
इस शख्स के साथ काजल राघवानी देख सोशल मीडिया यूजर्स शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग उनके ब्वॉयफ्रेंड का कयास लगा रहे हैं।
29
एक यूजर ने लिखा, 'आप शादी कब कर रही हैं काजल जी।' दूसरे ने लिखा, 'क्या ये आपका भाई है', तो इसके जवाब में फैन पेज ने ही लिखा, 'नहीं बस दोस्त है।'
39
इसके साथ ही तमाम यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं कि आप शादी कब करोगी और ये आपके साथ कौन है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस की उस शख्स के साथ जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।
49
दरअसल, इस शख्स को लेकर लोग उनकी शादी को लेकर और रिश्ते को लेकर सवाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को ऑफ और ऑनस्क्रीन दोनों ही लोग काफी पसंद करते हैं।
59
इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रिलेशनशिप की खबरें भी मीडिया में कई बार आ चुकी हैं। हालांकि, खेसारी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वो दोनों बस एक दोस्त हैं।
69
वहीं, काजल राघवानी ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया से बातचीत नहीं की है और ना ही कभी इस बारे में जिक्र किया है कि वो किसके साथ रिलेशनशिप में हैं।
79
बता दें, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच की कैमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस जोड़ी को फैंस हमेशा ही साथ देखना चाहते हैं।
89
खेसारी लाल और काजल राघवानी एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। जैसे- 'मेहंदी लगा के रखना', 'मैं सहरा बांध के आऊंगा', 'बलम जी लव यू', 'संघर्ष' और 'दुल्हिन गंगा पार के' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
99
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।