- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- कोरोना के चलते भाई का बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं जा पाईं मोनालिसा, इमोशनल होकर कही ये बात
कोरोना के चलते भाई का बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं जा पाईं मोनालिसा, इमोशनल होकर कही ये बात
| Published : Mar 21 2020, 04:24 PM IST
कोरोना के चलते भाई का बर्थडे सेलिब्रेशन में नहीं जा पाईं मोनालिसा, इमोशनल होकर कही ये बात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
भाई के जन्मदिन पर उनसे ना मिल पाने की वजह से मोनालिसा काफी इमोशनल हो गई हैं। ऐसे में शंतानु बिस्वास की फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भी एक्ट्रेस भी दिखाई दे रही हैं।
27
इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही मोनालिसा ने कैप्शन लिखा,'जन्मदिन मुबारक हो भाई, मुझे इस वक्त आपके पास कोलकाता में होना चाहिए था। जैसा कि इन दिनों मैं लंबी छुट्टी पर हूं, हम दोनों को साथ खूब एन्जॉय करना था।'
37
इसके साथ ही मोनालिसा लिखती हैं, 'लेकिन, आज के इस हालात में सभी लोग अपने घर में बंद हैं। नो ट्रैवलिंग, ना घर से बाहर जाना, कोई पार्टी नहीं और ना ही किसी से मिलना। मुझे आशा है कि ये गंभीर स्थिति जल्द ही खत्म हो जाएगी। तब हम एन्जॉय करेंगे।'
47
इसके अलावा मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत ने भी एक्ट्रेस के भाई को कमेंट में जन्मदिन विश किया है।
57
बता दें, मोनालिसा इन दिनों कोरोना के चलते पति के साथ घर में ही कैद हैं और उनके साथ वो टाइम स्पेंड कर रही हैं। साथ ही खुद को फिट रखने के लिए घर में ही एक्सरसाइज कर रही हैं।
67
बहरहाल, मोनालिसा इन दिनों 'नजर 2' में काम कर रही हैं। वहीं, उनके पति टीवी सीरियल विद्या में काम कर रहे हैं। यहां वो अपने को एक्टर संजय पांडे के साथ स्टाफ को राशन बांटते भी नजर आए थे।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।