- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- पहले चुपचाप खड़ी थी मोनालिसा फिर अचानक पति के हाथ से घंटी छीनकर बजाने लगी एक्ट्रेस
पहले चुपचाप खड़ी थी मोनालिसा फिर अचानक पति के हाथ से घंटी छीनकर बजाने लगी एक्ट्रेस
| Published : Mar 23 2020, 06:30 PM IST / Updated: Mar 31 2020, 09:51 PM IST
पहले चुपचाप खड़ी थी मोनालिसा फिर अचानक पति के हाथ से घंटी छीनकर बजाने लगी एक्ट्रेस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
मोनालिसा द्वारा शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो वो चुपचाप खड़ी थी और पति विक्रांत घंटी बजा रहे थे। फिर अचानक मोनालिसा पति के हाथ से घंटी छीनकर बजाने लगती है।
27
घंटी बजाते समय मोनालिसा बेहद एक्साइडेट नजर आई। इस मौके पर उन्होंने मेकअप नहीं किया था। खुले बालों हेयर बैंड लगा था और यलो कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी।
37
वीडियो शेयर कर मोनालिसा ने कैप्शन लिखा- Thanks A Lot Lot ... And Claps To Our Superheroes .... Grateful To each one Of them Who Are Endangering there Lives And Making Us Live Safely...
47
मोनालिसा ने खुद को घर में कैद कर लिया है। वे टाइम पास करने के लिए एक्सरसाइज कर रही है। इसके साथ ही मोनालिसा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। इसमें भी वो एक्सरसाइज कर रही हैं।
57
मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों टीवी सीरियल 'नजर 2' में काम कर रही हैं, लेकिन कोरोना की वजह से उन्होंने इसकी शूटिंग को बंद कर दिया है।
67
हाल ही में मोनालिसा के भाई का बर्थडे था। उन्होंने भाई को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर विश किया था।
77
भाई के साथ मोनालिसा।