- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- कभी इतने दुबले पतले दिखा करते थे पवन सिंह, खेलने कूदने की उम्र में ही की थी करियर की शुरुआत
कभी इतने दुबले पतले दिखा करते थे पवन सिंह, खेलने कूदने की उम्र में ही की थी करियर की शुरुआत
| Published : Apr 03 2020, 02:30 PM IST
कभी इतने दुबले पतले दिखा करते थे पवन सिंह, खेलने कूदने की उम्र में ही की थी करियर की शुरुआत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
पवन सिंह का जन्म बिहार के आरा जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम रामाशंकर सिंह है। पवन को बचपन से ही सिंगर बनने की चाह थी, इसलिए तो उन्होंने खेलने-कूदने की उम्र में ही करियर की शुरुआत कर ली थी।
28
पवन सिंह आज सफल सिंगर और एक्टर बने इस सफलता के पीछे वो अपने चाचा को मानते हैं। उनका कहना था कि वो बचपन में उनके साथ ही रहते थे और स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जाते थे।
38
इसी दौरान उनके चाचा ने पवन सिंह को गाते हुए सुना था तो उन्होंने उन्हें गाना गाना सिखाना शुरू कर दिया था, तब जाकर पवन ने 11 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत की।
48
इस दौरान उन्होंने 'ओढ़निया वाली' एल्बम गाया। हालांकि, पवन सिंह को असली पहचान 'लॉलीपॉप लागेलु' से मिली। उनका ये गाना विदेशों में भी डीजे पर बजाया जाता है।
58
पवन सिंह एक सिंगर होने के साथ ही एक्टर भी हैं। वो भोजपुरी में 'देवरा बड़ा सतावेला', 'प्यार मोहब्बत जिंदाबाद' और सत्या जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
68
इसके अलावा पवन सिंह ने हाल ही में हिंदी वीडियो में सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' से डेब्यू किया है। अब एक्टर के बॉलीवुड में भी एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं।
78
वहीं, अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इन दिनों वीडियो सॉन्ग 'सब ठीक ठाक चल रहा है' की शूटिंग कर रहे हैं। फिलहाल लॉकडाउन और कोरोना की वजह से इसकी शूटिंग को रोक दिया गया है।
88
फाइल फोटो।