- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है रवि किशन की 23 साल की बेटी, जन्म के बाद चमक उठी एक्टर की किस्मत
बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है रवि किशन की 23 साल की बेटी, जन्म के बाद चमक उठी एक्टर की किस्मत
मुंबई। भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन 51 साल के हो गए हैं। 17 जुलाई, 1969 को उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव में जन्मे रवि किशन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही अच्छे पिता भी हैं। रवि किशन अपनी बेटी रीवा से क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं। रवि किशन की बेटी रीवा बेहद खूबसूरत हैं। रीवा भी अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं और उन्होंने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'सब कुशल मंगल' से डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना और प्रियांक शर्मा ने काम किया है।

कभी छोटी सी दिखने वाली रीवा अब 23 साल की हो चुकी हैं और काफी ग्लैमसर दिखती हैं। रवि किशन ने बेटी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, रीवा का बचपन मुझे एक्टिंग करते देखते गुजरा है। वह जन्मजात कलाकार है। ऐसे में इस फील्ड में उसका भविष्य उज्ज्वल है।
रवि किशन अपने पिता की मौत के चलते बेटी के फिल्म प्रीमियर पर नहीं पहुंच पाए थे तो उन्होंने ट्वीट कर रीवा से माफी मांगी थी। रवि किशन का सपना है कि वह अपनी बेटी के साथ एक फिल्म करें।
एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया था कि जब रीवा का जन्म होने वाला था तो उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो किसी बड़े हॉस्पिटल में पत्नी की डिलिवरी करवा सकें। हालांकि रीवा के जन्म के बाद मेरी किस्मत बदल गई।
रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति है। वो चार बच्चों के पिता हैं, जिसमें से उनकी 3 बेटियां (रीवा, तनिष्क, और इशिता) व एक बेटा सक्षम है।
रीवा दिग्गज एक्टर नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप के साथ एक साल तक एक्टिंग कर चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका के एक्टिंग इंस्टीट्यूट से डेढ़ साल तक एक्टिंग की क्लासेस भी ली हैं। रीवा ने ढाई साल तक डांस सीखा है।
अपने बॉलीवुड डेब्यू पर बोलते हुए रीवा ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मुझे फोन कॉल आया, तब मैं अमेरिका में थी। पापा (रवि किशन) के दोस्त मोइन बेग अंकल का फोन आया और उन्होंने ही मुझे खुशखबरी दी थी।
बता दें कि रवि किशन ने मुंबई में काफी संघर्ष किया। इसके बाद 1991 में उन्हें फिल्म 'पितांबर' में काम करने का मौका मिला। हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास नहीं चली थी।
इसके बाद रवि किशन ने काजोल की फिल्म 'उधार की जिंदगी' और शाहरुख के साथ फिल्म 'आर्मी' में काम किया। यहां से उनकी लाइफ धीरे-धीरे ठीक-ठाक चलने लगी।
2003 में उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने पंडित रामेश्वर का रोल प्ले किया था।
रवि किशन की भोजपुरी की पहली फिल्म 'सईयां हमार' थी। अब तक वो भोजपुरी में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
फिल्म 'सब कुशल मंगल' के एक्टर प्रियांक शर्मा के साथ रीवा किशन।
रीवा किशन की डेब्यू फिल्म 'सब कुशल मंगल' को करण विश्वनाथ कश्यप ने डायरेक्ट किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।